पंजाब से निकले ट्रक की राजस्थान में की चेकिंग तो हैरान रह गई पुलिस, ट्रक को देखने खुद दौड़े चले आए एसपी

पंजाब से निकले एक ट्रक की जब राजस्थान में चेकिंग की तो पुलिसवाले देखकर दंग रह गए। जानकारी मिलते ही खुद एसपी मौके पर पहुंचे और ट्रक से निकले माल को जब्त कर कार्रवाई की गई।

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले से गुजर रहे एक ट्रक की तलाशी जब पुलिस ने ली तो उसमें से करोड़ों का अवैध माल निकला। ये ट्रक राजस्थान होकर गुजरात जा रहा था। वैसे तो ट्रक में चावल भरा था, लेकिन जब ढंग से चेक किया तो उसमें से करोड़ों रुपए की अवैध शराब निकली। ट्रक में से 1000 शराब के कार्टून निकले हैं। उनकी कीमत 1 करोड़ 25 लख रुपए से भी ज्यादा है। पुलिस ने इस मामले में सुखदेव सिंह और केवल सिंह को गिरफ्तार किया है, दोनों पंजाब के रहने वाले हैं।

ट्रक में निकली अवैध शराब

Latest Videos

बाड़मेर के एसपी दीगत आनंद ने बताया कि जोधपुर के फलौदी कस्बे से ट्रक गुजरने के दौरान सूचना मिली थी कि इस ट्रक में अवैध सामान हो सकता है। यह ट्रक पंजाब से भरकर निकला था। ट्रक में अंदर चावल के बोरे रखे हुए थे। जब बोरे हटाकर चेकिंग की गई तो उनके नीचे से शराब के कार्टून निकले। अंग्रेजी शराब के यह कार्टून 1000 से भी ज्यादा थे।

गुजरात जाती है अवैध शराब

उल्लेखनीय है कि गुजरात में शराब पूरी तरह से बैन है। लेकिन राजस्थान और पंजाब से अवैध तरीके से शराब गुजरात भेजी जाती है। कई बार यह भी सूचनाओं आती है कि हर नाकाबंदी पर एक निश्चित राशि देकर ट्रक पास कर दिए जाते हैं। लेकिन इन दिनों राजस्थान में बेहद सखती चल रही है। लोकसभा चुनाव और हाल ही में चुनी गई नई सरकार दोनों इसके कारण है।‌ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपराध को काबू करने के लिए पुलिस को टास्क दे रखे हैं। 100 दिन की कार्य योजना बनाई गई है और इसी के अनुसार पुलिस एक्टिव हो रही है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज