पंजाब से निकले ट्रक की राजस्थान में की चेकिंग तो हैरान रह गई पुलिस, ट्रक को देखने खुद दौड़े चले आए एसपी

Published : Feb 09, 2024, 08:40 PM IST
Liquor

सार

पंजाब से निकले एक ट्रक की जब राजस्थान में चेकिंग की तो पुलिसवाले देखकर दंग रह गए। जानकारी मिलते ही खुद एसपी मौके पर पहुंचे और ट्रक से निकले माल को जब्त कर कार्रवाई की गई।

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले से गुजर रहे एक ट्रक की तलाशी जब पुलिस ने ली तो उसमें से करोड़ों का अवैध माल निकला। ये ट्रक राजस्थान होकर गुजरात जा रहा था। वैसे तो ट्रक में चावल भरा था, लेकिन जब ढंग से चेक किया तो उसमें से करोड़ों रुपए की अवैध शराब निकली। ट्रक में से 1000 शराब के कार्टून निकले हैं। उनकी कीमत 1 करोड़ 25 लख रुपए से भी ज्यादा है। पुलिस ने इस मामले में सुखदेव सिंह और केवल सिंह को गिरफ्तार किया है, दोनों पंजाब के रहने वाले हैं।

ट्रक में निकली अवैध शराब

बाड़मेर के एसपी दीगत आनंद ने बताया कि जोधपुर के फलौदी कस्बे से ट्रक गुजरने के दौरान सूचना मिली थी कि इस ट्रक में अवैध सामान हो सकता है। यह ट्रक पंजाब से भरकर निकला था। ट्रक में अंदर चावल के बोरे रखे हुए थे। जब बोरे हटाकर चेकिंग की गई तो उनके नीचे से शराब के कार्टून निकले। अंग्रेजी शराब के यह कार्टून 1000 से भी ज्यादा थे।

गुजरात जाती है अवैध शराब

उल्लेखनीय है कि गुजरात में शराब पूरी तरह से बैन है। लेकिन राजस्थान और पंजाब से अवैध तरीके से शराब गुजरात भेजी जाती है। कई बार यह भी सूचनाओं आती है कि हर नाकाबंदी पर एक निश्चित राशि देकर ट्रक पास कर दिए जाते हैं। लेकिन इन दिनों राजस्थान में बेहद सखती चल रही है। लोकसभा चुनाव और हाल ही में चुनी गई नई सरकार दोनों इसके कारण है।‌ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपराध को काबू करने के लिए पुलिस को टास्क दे रखे हैं। 100 दिन की कार्य योजना बनाई गई है और इसी के अनुसार पुलिस एक्टिव हो रही है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी