पंजाब से निकले ट्रक की राजस्थान में की चेकिंग तो हैरान रह गई पुलिस, ट्रक को देखने खुद दौड़े चले आए एसपी

पंजाब से निकले एक ट्रक की जब राजस्थान में चेकिंग की तो पुलिसवाले देखकर दंग रह गए। जानकारी मिलते ही खुद एसपी मौके पर पहुंचे और ट्रक से निकले माल को जब्त कर कार्रवाई की गई।

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले से गुजर रहे एक ट्रक की तलाशी जब पुलिस ने ली तो उसमें से करोड़ों का अवैध माल निकला। ये ट्रक राजस्थान होकर गुजरात जा रहा था। वैसे तो ट्रक में चावल भरा था, लेकिन जब ढंग से चेक किया तो उसमें से करोड़ों रुपए की अवैध शराब निकली। ट्रक में से 1000 शराब के कार्टून निकले हैं। उनकी कीमत 1 करोड़ 25 लख रुपए से भी ज्यादा है। पुलिस ने इस मामले में सुखदेव सिंह और केवल सिंह को गिरफ्तार किया है, दोनों पंजाब के रहने वाले हैं।

ट्रक में निकली अवैध शराब

Latest Videos

बाड़मेर के एसपी दीगत आनंद ने बताया कि जोधपुर के फलौदी कस्बे से ट्रक गुजरने के दौरान सूचना मिली थी कि इस ट्रक में अवैध सामान हो सकता है। यह ट्रक पंजाब से भरकर निकला था। ट्रक में अंदर चावल के बोरे रखे हुए थे। जब बोरे हटाकर चेकिंग की गई तो उनके नीचे से शराब के कार्टून निकले। अंग्रेजी शराब के यह कार्टून 1000 से भी ज्यादा थे।

गुजरात जाती है अवैध शराब

उल्लेखनीय है कि गुजरात में शराब पूरी तरह से बैन है। लेकिन राजस्थान और पंजाब से अवैध तरीके से शराब गुजरात भेजी जाती है। कई बार यह भी सूचनाओं आती है कि हर नाकाबंदी पर एक निश्चित राशि देकर ट्रक पास कर दिए जाते हैं। लेकिन इन दिनों राजस्थान में बेहद सखती चल रही है। लोकसभा चुनाव और हाल ही में चुनी गई नई सरकार दोनों इसके कारण है।‌ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपराध को काबू करने के लिए पुलिस को टास्क दे रखे हैं। 100 दिन की कार्य योजना बनाई गई है और इसी के अनुसार पुलिस एक्टिव हो रही है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: अरैल के महेश योगी आश्रम से लाइव, हैरान करने वाली हैं यहां की कई बातें
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन