राहुल गांधी के खिलाफ जयपुर राजस्थान की कोर्ट में पेश हुआ परिवाद, जानिये क्या है मामला

Published : Feb 20, 2024, 10:25 AM IST
rahul gandhi

सार

कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जैसे जैसे आगे बढ़ रही है। उनकी मुश्किलें भी एक के बाद एक आगे आ रही है। अब राजस्थान की कोर्ट में उनके खिलाफ परिवाद पेश कर दिया गया है। आईये जानते हैं क्या है पूरा मामला।

जयपुर. राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में न्याय यात्रा के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ बयान बाजी कर दी थी। जिसके खिलाफ जयपुर मेट्रो द्वितीय महानगर मजिस्ट्रेट कोर्ड 11 में परिवाद पेश किया गया है।

ये था राहुल गांधी का बयान

दरअसल छत्तीसगढ़ में न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी जन्म से ओबीसी नहीं है। मोदी को ओबीसी भाजपा की गुजरात सरकार ने बनाया है। वे कभी भी पिछड़ों के हक और हिस्सेदारी के लिए न्याय नहीं कर सकते हैं। राहुल गांधी के इस बयान पर जयपुर के शास्त्रीनगर निवासी एडवोकेट विजय कलंदर द्वारा परिवाद पेश किया गया है।

जातिवाद के खिलाफ उकसाने का मामला

एडवोकेट विजय कलंदर ने राहुल गांधी के इस बयान को जातिवाद व एक दूसरे वर्ग को उकसाने वाला बयान बताया। उन्होंने कहा कि 9 फरवरी को एक न्यूज पेपर में उन्होंने पढ़ा कि छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ बयानबाजी की है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल