विधायक के बेटे ने जनरल का टिकट लेकर AC कोच में किया सफर, जानिए फिर क्या हुआ

Published : Aug 26, 2024, 06:38 PM IST
Railway News

सार

जयपुर में एक विधायक के बेटे और उनके साथी ने जनरल टिकट पर एसी कोच में सफर करने का प्रयास किया। रेलवे कर्मचारियों द्वारा रोके जाने पर विवाद और मारपीट हुई।

जयपुर. राजधानी जयपुर में ट्रेन में विधायक के बेटे के द्वारा मनमानी करने का मामला सामने आया है। विधायक का बेटा अपने एक साथी के साथ जनरल का टिकट लेकर एसी कोच में सफर करने लगा। लेकिन रेलवे के कर्मचारियों ने उस पर जुर्माना लगा दिया। इतना ही नहीं उसे स्टेशन पर कई देर तक बैठाए भी रखा।

बांदीकुई स्टेशन से ट्रेन में बैठे थे

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार दो सवारी बांदीकुई स्टेशन से ट्रेन में बैठे थे। दोनों को वहां पर रेलवे पुलिस फोर्स के ही एक जवान ने बैठाया था। टीटी ने उस दौरान भी मना किया लेकिन रेलवे पुलिस फोर्स का जवान नहीं माना। इसके बाद दौसा से उन सीट पर जिन्होंने रिजर्वेशन करवाया था वह सवारी आ गई। जब दोनों को उठने के लिए कहा गया तो नहीं उठे और इसके बाद विवाद शुरू हुआ।

मेरे पिता विधायक कहते ही शुरू हो गई मारपीट

विवाद की सूचना मिलने पर टीटी कोच में पहुंचे तो वह उससे भी विवाद करने लगे और एक ने कहा कि उसके पिता विधायक है। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी शुरू हुई। टीटी ने तुरंत पूरे घटनाक्रम की सूचना रेलवे के कंट्रोल रूम को दी और फिर दोनों यात्रियों का चालान काटकर उनसे करीब 900 रुपए जुर्माने के रूप में ले लिए और फिर दोनों में से एक युवक ने गांधीनगर पहुंचने के बाद रेलवे पुलिस फोर्स को शिकायत दी।

एक यात्री ने सुनाई यात्रा की पूरी कहानी

वही इस मामले में एक यात्री सौरभ का कहना है कि उसके साथ एक अन्य युवक था जिन्हें गांधीनगर स्टेशन पर काफी देर तक रेलवे के कर्मचारियों द्वारा बिठाया भी गया और इसके बाद छोड़ दिया गया। हाल की अब हमने ऑनलाइन शिकायत कर दी है। लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं हो रही है। वही मामले में रेलवे पुलिस फोर्स थाने की इंस्पेक्टर और जीआरपी एसएचओ दोनों ही एक दूसरे पर बात डाल रहे हैं।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची