गर्मी की छुट्टी में माउंट आबू जाने वालों को खुशखबरी, रेलवे ने दिया खास तोहफा

Published : May 24, 2025, 01:05 PM IST
superfast special train bandra to bikaner for mount abu

सार

new superfast special train for mount abu : गर्मियों की छुट्टियों में माउंट आबू जाने वालों के लिए रेलवे ने बान्द्रा टर्मिनस से बीकानेर के बीच नई सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन आबू रोड स्टेशन पर रुकेगी, जिससे माउंट आबू पहुंचना आसान होगा।

new superfast special train for mount abu : गर्मी की छुट्टियों में माउंट आबू जैसे हिल स्टेशन की सैर का प्लान बना रहे यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है। रेलवे ने इन यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए बान्द्रा टर्मिनस से बीकानेर के बीच विशेष सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत की गई है, जो माउंट आबू जाने वालों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।

जानें ट्रेन की समय-सारणी और रूट

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने जानकारी दी कि यह रेलसेवा 26 मई से आरंभ होगी। गाड़ी संख्या 21903 हर सोमवार को रात 11:25 बजे बान्द्रा टर्मिनस से रवाना होकर मंगलवार को रात 8:40 बजे बीकानेर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 21904 बीकानेर से प्रत्येक बुधवार सुबह 8:50 बजे रवाना होकर गुरुवार सुबह 6:45 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन है माउंट आबू

इस ट्रेन का विशेष आकर्षण है इसका रूट, जिसमें राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू के निकट स्थित आबू रोड स्टेशन पर भी इसका ठहराव होगा। इसके अतिरिक्त बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, साबरमती, पालनपुर, जोधपुर, नागौर सहित कुल 20 से अधिक प्रमुख स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकेगी। रेलवे ने इस ट्रेन में कुल 22 डिब्बों की व्यवस्था की है, जिनमें 2 सेकंड एसी, 18 थर्ड एसी इकॉनमी और 2 पॉवरकार शामिल हैं। इससे यात्रियों को गर्मी के मौसम में आरक्षण में सुविधा मिलेगी और सफर आरामदायक रहेगा।

माउंट आबू जाने वाले के लिए यह ट्रेन एक बेहतर विकल्प

माउंट आबू जाने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन एक बेहतर विकल्प साबित होगी, खासतौर पर उन लोगों के लिए जो परिवार के साथ यात्रा करना चाहते हैं और कंफर्म सीट की चिंता से बचना चाहते हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची