
Sawai Madhopur shocking crime stories : राजस्थान एक बार फिर प्यार में पागलपन और अस्वीकार को न सह पाने की मानसिकता ने एक निर्दोष जान ले ली। यह दर्दनाक घटना तब सामने आई जब एक युवक ने सगाई टूटने की नाराजगी में अपनी मंगेतर की घर में घुसकर हत्या कर दी। घटना के वक्त युवती घर में अकेली थी।
पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान शहनाज (उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी इकबाल (28) पुत्र मोहम्मद यासीन, मकानों में पेंटिंग का काम करता है। एक साल पहले दोनों की सगाई हुई थी, लेकिन दो महीने पहले किसी कारणवश युवती के परिजनों ने यह सगाई तोड़ दी थी। इसी बात से आहत होकर आरोपी ने यह खौफनाक कदम उठाया।
घटना वाले दिन युवती की मां बीमार होने के कारण अस्पताल में भर्ती थीं। पिता व अन्य परिजन रिश्तेदारी में मौत होने पर टोंक गए हुए थे और बहन भी किसी जरूरी काम से बाहर थी। घर में अकेली शहनाज को इकबाल ने मौका पाकर निशाना बनाया। उसने धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी निर्मम हत्या कर दी।
मौके पर पहुंची पुलिस को घर में युवती का शव खून से सना मिला। प्राथमिक जांच में गले पर तेज धार वाले हथियार से हमला किए जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी इकबाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह शहनाज से बेहद प्यार करता था और उसे किसी और के साथ नहीं देख सकता था। उसने बताया कि सगाई टूटने के बाद कई बार शहनाज को घर से भाग चलने को कहा, लेकिन हर बार शहनाज ने इनकार कर दिया। इस बात से बौखलाए इकबाल ने आख़िरकार उसका जीवन ही खत्म कर दिया।
यह घटना समाज के उस अंधेरे पक्ष की ओर इशारा करती है, जहां अस्वीकार एक जुनून बन जाता है और रिश्तों की असफलता हत्या में बदल जाती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।