राजस्थान में मानसून रिटर्न, कई जिलों में बारिश से राहत, 6 साल बाद खोला गया जवाई बांध

राजस्थान में मानसून की फिर वापसी हुई है। यहां कुछ जिलों में दो दिन से लगातार बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है। मारवाड़ इलाके में लगातार बारिश से जवाई बांध 6 साल बाद खोला गया है। फिलहाल गर्मी से 70 फीसदी इलाकों में बारिश न होने से लोग परेशान हैं।

जयपुर। लंबे इंतजार के बाद कुछ जिलों में ही सही लेकिन मानसून राजस्थान में फिर से लौटा है।‌ मारवाड़ और आसपास के इलाकों में मानसून पिछले दो दिन से मेहरबान है।‌ हालत यह हैं कि अब बांध के दरवाजे तक खोलने पड़ गए हैं। पाली जिले स्थित जवाई बांध के दरवाजे पिछले 6 साल से नहीं खोले गए थे, लेकिन लगातार हुई बारिश के बाद इसके दरवाजे खोले गए हैं। पाली और आसपास के जिलों में 24 घंटे में अच्छी बारिश हुई है।

बारिश से रेल यातायात बाधित
इसके अलावा उदयपुर ,धौलपुर, भरतपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद में भी अच्छी बारिश हुई है। धौलपुर जिले में बारिश के दौरान एक पुराना मकान गिर गया जिसमें एक महिला घायल हुई है। वहीं धौलपुर में लगातार बारिश के चलते पटरियों के नीचे से गिट्टी भी हट गई है। जिससे रेल यातायात बाधित हो गया है। कई ट्रेनों का रूट बदल गया है। पिछले 24 घंटे में भरतपुर और धौलपुर जिले में करीब 9 इंच बारिश रिकार्ड की गई है।

Latest Videos

पढ़ें बारिश हुई तो भी नहीं टलेगा भारत-पाकिस्तान मैच, ACC ने दी यह बिग अपडेट

74 साल में नहीं पड़ी इतनी गर्मी
राजस्थान के करीब 70 फीसदी से ज्यादा क्षेत्र में उमस और गर्मी ने हालात बिगड़ रखे हैं। जैसलमेर जिले में 74 साल की सबसे तेज गर्मी सितंबर के महीने में पड़ रही है। अब तक सितंबर के महीने में 74 साल में इतनी गर्मी नहीं पड़ी जैसी अब जैसलमेर में इसबार दर्ज की गई है। तापमान 43 डिग्री से भी ज्यादा चला गया है। जैसलमेर के अलावा जोधपुर , कोटा संभाग में भी तेज धूप और उमस का दौर जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून सितंबर में अब जल्दी विदाई ले सकता है ।

पढ़ें शिवराज जैसा कोई नहीं - एक ही बंदा काफी है, जौरा मुरैना में जोरदार बारिश के बीच मुख्यमंत्री चौहान ने दिया भाषण

मानसून के अंतिम फेज में होगी बारिश
मानसून का अंतिम फेज जिसमें बारिश हो सकती है वह 13 सितंबर से शुरू हो रहा है।‌ इसमें करीब 30 से 40 फ़ीसदी राजस्थान में बरसात हो सकती है। इनमें उदयपुर, कोटा और जयपुर संभाग में बारिश हो सकती है। 3 से 4 दिन का यह आखिरी फेज पूरा होने के बाद राजस्थान में बारिश की विदाई तय हो जाएगी। आधे से ज्यादा राजस्थान में बारिश का इंतजार कर रहे किसान अब इतने मायूस हो गए हैं कि उन्होंने अपने खेतों में सूख रही फसले पशुओं को खिलानी शुरू कर दी हैं ताकि वह किसी के तो काम आ जाए।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News