
अजमेर. राजस्थान के अजमेर में एक वकील को गोली के छर्रे लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 12 बोर की बंदूक साफ करने के दौरान यह हादसा हुआ। उसके हाथ-पैर में छर्रे लगे और वह घायल हो गया। अस्पताल में वकील का इलाज चल रहा है। बता दें, झोपड़ा का बाड़िया निवासी वकील मानव सिंह वही है, जिसपर कुछ दिन पहले एक विदेशी महिला ने रेप का केस दर्ज कराया था। शादीशुदा होने के बावजूद वकील ने उस विदेशी महिला से शादी की। सच्चाई का पता चलने के बाद महिला पुलिस के पास पहुंची।
झूठ बोलकर अमेरिकी महिला से शादी और फिर रेप
अमेरिकी महिला ने बूंदी में रेप केस दर्ज करवाया था, जिसे बाद में अजमेर ट्रांसफर कर दिया गया। महिला का आरोप है कि वकील ने शादीशुदा होने के बावजूद उसके साथ शादी की। होटल में ले जाकर उसके साथ कई दिनों तक रेप किया। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
फेसबुक पर हुई थी दोनों की मुलाकात
पुलिस के अनुसार- पीड़िता ने वकील के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी कि फेसबुक मैसेंजर पर दोनों की बातचीत शुरू हुई। पहले मानव ने महिला को अजमेर बुलाया और फिर उसके साथ एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। इसके बाद उसने महिला के साथ लगातार रेप किया। जब महिला उसके घर पहुंची तो पता चला कि वो पहले से शादीशुदा है, उसका एक बेटा भी है।
यह भी पढ़ें: उपचुनाव से पहले बड़ा फेरबदलः अब मदन राठौड़ होंगे राजस्थान BJP के अध्यक्ष
पुलिस ने कहा- वकील ने किया सुसाइड का प्रयास या अचानक लगे छर्रे, जांच जारी
अजमेर के एसपी देवेंद्र बिश्नोई का कहना है कि आरोपी वकील के खिलाफ रेप का मामला दर्ज है। अब जांच की जा रही है कि वकील को गोली आकस्मिक लगी है या फिर उन्होंने सुसाइड करने का प्रयास किया है।
यह भी पढ़ें: Dungarpur: मांग में सिंदूर-मंगलसूत्र मत पहनो...ज्ञान बांट रही टीचर सस्पेंड
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।