
जयपुर. राजस्थान में पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले भाजपा संगठन में सबसे बड़ा बदलाव किया गया है। पार्टी आलाकमान ने राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को बदल दिया है। उनकी जगह अब ओबीसी वर्ग से आने वाले सीनियर नेता मदन राठौड़ को अध्यक्ष पद की कुर्सी सौंपी गई है। अध्यक्ष के साथ ही प्रदेश प्रभारी भी बदले गए हैं। इसी के साथ उत्तरप्रदेश से राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ राधामोहन दास अग्रवाल को राजस्थान का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है। वे कर्नाटक के प्रदेश प्रभारी के साथ ही राजस्थान के प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
पीएम मोदी के करीबी मदन राठौड़
मदन राठौड़ राजस्थान के पाली जिले से हैं। वे ओबीसी वर्ग की घांची जाति से आते हैं। पाली जिले की सुमेरपुर विधानसभा सीट से लगातार दो बार विधायक चुने जा चुके हैं। इस बार भी उन्होनें टिकट मांगा था लेकिन उनको विधायक का टिकट नहीं मिला। वे सरकारी उप मुख्य सचेतक भी रह चुके हैं। उन्हें पुरानी औैर नई दोनों पीढ़ी के नेताओं के साथ काम करने का लंबा अनुभव है। अभी पांच महीने पहले ही उन्हें राज्यसभा सदस्य मनोनीत किया गया है। पिछले विधानसभा चुनाव में जब संगठन से उनको टिकट नहीं मिला था, तो उन्होनें निर्दलीय लड़ने की तैयारी कर ली थी, हांलाकि बाद में पीएम मोदी से बातचीत करने के बाद उन्होनें अपना इरादा बदल दिया था।
यह भी पढ़ें: जयपुर में श्मशान को बना रहे टूरिस्ट स्पॉट, यहां पर्यटकों के लिए होगी सारी सुविधा
पार्टी के हाथ से निकलीं 11 लोकसभा सीट
भाजपा संगठन ने विधानसभा चुनाव 2023 से पहले इस बार सीपी जोशी को संगठन की कमान दे दी थी। उनसे पहले यह काम सतीश पुनिया के पास था। जोशी की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव में तो पार्टी ने अच्छी सीटें हासिल की थी, लेकिन उसके बाद हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी को पच्चीस में से ग्यारह सीट का नुकसान हुआ था। उसके बाद से ही जोशी के इस्तीफे की चर्चा तेज हो गई थी। उपर से पार्टी ने सीएम और अध्यक्ष दोनों पदों पर ब्राह्मण चेहरे बिठाए हैं, यही कारण है कि सीपी जोशी को बदला जाना तय था। वे पिछले चार दिनों से दिल्ली में ही आला कमान के संपर्क में थे, उन्होनें इस्तीफे की पेशकश की थी और उनका इस्तीफा कल स्वीकार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें: Dungarpur: मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र नहीं पहनने की सलाह देने पर टीचर सस्पेंड
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।