सार
जयपुर में श्मशान घाट को टूरिस्ट स्पॉट बनाया जा रहा है। जहां देशी विदेशी पर्यटक आकर ठहरने के साथ ही खाने पीने का लुत्फ ले सकेंगे। वे यहां की संस्कृति को नजदीक से देख सकेंगे। क्योंकि यहां कलाकृतियों के माध्यम से मृत्यु संस्कार को भी दिखाया जाएगा।
जयपुर. अब राजस्थान में श्मशान टूरिज्म शुरू किया जा रहा है। सबसे पहले राजधानी जयपुर के एक मोक्षधाम को इसके लिए चुना गया है। जयपुर के टोंक रोड पर स्थित मोक्षधाम में छह महीने के भीतर करोड़ों रुपयों के काम कराए जाएंगे जो पर्यटकों के लिए होंगे। इस काम का जिम्मा राजस्थान के सबसे बड़े आर्किटेक्ट को दिया गया है, जिनका नाम अनूप बरतरिया है। राजस्थान के माहेश्वरी समाज ने ये शुरुआत की है।
जलते शवों के बीच आकर रूकेंगी टूरिस्ट बसें
जयपुर नगर निगम हैरिटेज की मेयर सौम्या गुर्जर ने टोंक रोड के बीटू बाईपास के नजदीक स्थित शमशान को आगामी बीस सालों के लिए जयपुर के माहेश्वरी समाज को लीज पर दे दिया है। इस दौरान समाज यहां पर जीर्णोधार कराएगा और इस शमशान को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में डवलप करेगा। इस दौरान यहां पर विदेशी और देशी टूरिस्ट की बसें आकर रूकेंगी और टूरिस्ट जलते शवों के बीच में जाकर पूरी प्रक्रिया को समझ सकेंगे। उनके साथ गाइड भी होगा। इस बीच मोक्षधाम में बिजली, पानी के साथ ही पूरी सुविधायुक्त कमरों का निर्माण भी कराया जाएगा। जहां टूरिस्ट आकर ठहर सकेंगे। मेयर सौम्या गुर्जर ने कहा कि ये नया प्रयोग है। राजस्थान के कल्चर को टूरिस्ट नजदीक से देख सकेंगे।
यह भी पढ़ें : Jaipur Shocking News: 17 साल के लड़के ने मकान मालकिन को 42 बार चाकू घोंपा
राजस्थान के सबसे बड़े आर्किटेक्ट को किया हायर
राजस्थान की सबसे बड़ी और महंगी बिल्डिंग... वर्ल्ड ट्रेड पार्क ... बनाने वाले आर्किटेक्ट अनूप बरतिया को इस काम का जिम्मा सौंपा गया है। छह महीने में यहां पर पूरे काम करा दिए जाएंगे। गुजरात के जामनगर में स्थित मोक्षधाम की तरह इस मोक्षधाम में जन्म से लेकर मृत्यु तक के तमाम संस्कारों को कलाकृतियों की मदद से दिखाया जाएगा। लेजर शो होंगे, रात को रूकने का भी बंदोबस्त किया जाएगा। खाने - पीने और अन्य कामों के लिए भी हॉल होंगे और केटरिंग का भी पूरा बंदोबस्त होगा। सरकार को इस नए प्रयोग से अच्छी आमदनी होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में 15 प्रतिशत बढ़ाई Water Tax की राशि, अगले माह से आएगा बढ़ा हुआ बिल