सपनों को लगे पंख: मजदूर के बेटे ने KBC16 में जीते 50 लाख, जानें कैसे बदली किस्मत

अजमेर के उज्ज्वल प्रजापति ने कौन बनेगा करोड़पति 16 में 14 सवालों का सही जवाब देकर 50 लाख रुपये जीते। उनकी कहानी सिविल सेवा के सपने को पूरा करने के संघर्ष की प्रेरणादायक दास्तान है।

Surya Prakash Tripathi | Published : Sep 27, 2024 4:26 AM IST / Updated: Sep 27 2024, 09:57 AM IST

अजमेर। राजस्थान के अजमेर से सटे ब्यावर जिले के उज्ज्वल प्रजापति ने कौन बनेगा करोड़पति 16... में 14 सवालों का सही जवाब देकर 50 लाख रुपये जीत लिए हैं। उनके ज्ञान और खेल ने महानायक अमिताभ बच्चन को भी प्रभावित किया। उज्ज्वल का सपना सिविल सर्विसेस में जाना है और अब वह जीते हुए पैसों से अपने परिवार का कर्ज चुकाएंगे, अपने पिता को एक नई कार दिलाएंगे और अपनी पढ़ाई पर भी खर्च करेंगे।

मजदूर के बेटे ने 4 साल में तय किया KBC की हॉट सीट तक का सफर

Latest Videos

उज्ज्वल ने बताया कि उनकी केबीसी की हॉट सीट तक पहुंचने की इच्छा हमेशा से रही है। दो साल पहले वह शो में पहुंचने के बहुत करीब थे, लेकिन शुरुआती राउंड में असफल हो गए थे। 2020 से वह इस सपने को साकार करने के लिए मेहनत कर रहे थे। अंततः इंडिया चैलेंजर वीक के माध्यम से सही जवाब देकर उन्होंने हॉट सीट तक का सफर तय कर ही लिया।

दादी से मिली उज्जवल को प्रेरणा

उन्होंने 23 और 24 सितंबर को केबीसी के एपिसोड में भाग लिया। शो में उन्होंने अपनी दादी नौरती देवी को अपने साथी के रूप में शामिल किया, जो उनके लिए प्रेरणा का स्रोत रही हैं। उनके पिता विनोद प्रजापति एक मजदूर हैं और परिवार पर ढाई लाख रुपए का कर्ज था, जिसे वह अपने जीते हुए पैसे से अब चुकता करने की योजना में हैं।

हिंदी साहित्य से पोस्ट ग्रेजुएट उज्जवल कर रहे हैं ये पढ़ाई

उज्ज्वल ने हिंदी साहित्य में MA किया है और यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने चार साल तक लगातार प्रयास किया और प्रतियोगिता में 250वीं रैंक हासिल की। एक फोन कॉल ने उनकी किस्मत बदल दी और अब वह अपने सपनों को पूरा करने के एक कदम और करीब हैं। उज्ज्वल की कहानी हर युवा के लिए प्रेरणा बन गई है, जो अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उज्जवल का कहना है कि धैर्य और पूरी लगन के साथ की गई मेहनत कभी असफल नहीं होती।

 

ये भी पढ़ें...

नमाज के चक्कर में गंवाई नौकरी, शिक्षामंत्री की चेतावनी को अनसुना करना पड़ा महंगा

अब अजमेर में रेल की पटरियों पर मिली खतरनाक चीज, पायलट की सूझबूझ से साजिश विफल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
Israel Lebanon: लेबनान के खिलाफ बड़ी तैयारी में इस्राइल, अमेरिका ने क्यों बताया तबाही का खतरा
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट
PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
मुलाकात के बाद मोदी के फैन हो गए शतरंज के धुरंधर, PM से मिली खास TIPS