
जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के विधायक मदन दिलावर को राजस्थान विधानसभा की प्रक्रिया से निलंबित कर दिया गया है । इस पूरे सीजन में अब भाजपा विधायक मदन दिलावर को विधानसभा में एंट्री नहीं दी जाएगी, यही हाल बर्खास्त किए गए मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का भी है। उनको भी विधानसभा में नहीं घुसने दिया जाएगा । इस सत्र का जितना भी समय बचा है , उस समय में इन दोनों नेताओं को अब विधानसभा में नहीं घुसने दिया जाएगा।
राजेंद्र गुढ़ा की लाल डायरी ने मचाया तगड़ा हंगामा
राजेंद्र गुढ़ा ने तो आज विधानसभा में लाल डायरी के नाम पर तगड़ा हंगामा किया। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। उन्हें 2 दिन पहले ही मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था, स्पीकर सीपी जोशी ने गुढ़ा को अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा था। लेकिन गुड़ा विरोध प्रदर्शन करते हुए सीपी जोशी के नजदीक तक आ गए । उसके बाद भारी बवाल हुआ।
बीजेपी विधायक मदन दिलावर पर भी गिरी गाज
राजेंद्र गुढ़ा को विधानसभा से निकलवा दिया गया। उन्होंने विधानसभा में घुसने की कोशिश की, लेकिन उनको नहीं घुसने दिया गया। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के विधायक मदन दिलावर ने भी स्पीकर सीपी जोशी की तरफ दस्तावेज उछाले और अनुशासनहीनता की। सीपी जोशी ने उन्हें कई बार बैठने के लिए कहा, लेकिन वे नहीं बैठे। इसके बाद सीपी जोशी ने उन्हें भी विधानसभा की कार्रवाई से निष्कासित कर दिया और विधानसभा के बाहर भेज दिया ।
राजस्थान विधानसभा 2 अगस्त तक के लिए स्थगित
भाजपा विधायक मदन दिलावर के साथ हुए इस व्यवहार के बाद भारतीय जनता पार्टी के तमाम विधायक वेल में आकर नारेबाजी करने लगे और धरने पर बैठ गए। आधे घंटे के लिए विधान सभा को स्थगित किया गया और विधानसभा फिर से शुरू की गई। विधानसभा फिर से शुरू की गई तो भी यही हाल रहा तो स्पीकर सीपी जोशी ने विधानसभा को आगामी 2 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया है ।
क्या बीजेपी में शामिल होंगे राजेंद्र गुढ़ा
अब दोनों नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। राजेंद्र गुढ़ा को भारतीय जनता पार्टी अपने में शामिल करने और लाल डायरी को लेकर बड़ी तैयारी करने की बात कह रही है। वहीं मदन दिलावर को विधानसभा से निष्कासित करने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में है । भारतीय जनता पार्टी से नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि अगर राजेंद्र गुढ़ा चाहते हैं तो इस लाल डायरी को सही स्तर पर रखें, ताकि सब कुछ खुलकर सामने आ सके।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।