भीलवाड़ा राजस्थान में दो पक्षों के बीच विवाद, छोटी सी बात को लेकर मचा बवाल

राजस्थान के किसी न किसी शहर पिछले कुछ दिनों से दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। अब भीलवाड़ा में दो पक्षों के बीच मारपीट होने के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

subodh kumar | Published : Jun 24, 2024 4:54 AM IST / Updated: Jun 25 2024, 10:05 AM IST

भीलवाड़ा. हाल ही में राजस्थान के पाली, जोधपुर, किशनगढ़ में दो समुदाय के बीच विवाद हुआ था। अब राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां पर क्रिकेट बॉल को लेकर 2 समुदायों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना ज्यादा बढ़ा कि दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे।

भीलवाड़ा के भीमगंज का मामला

Latest Videos

दरअसल पूरा मामला भीलवाड़ा के भीमगंज क्षेत्र का है। यहां महात्मा गांधी अस्पताल के पास राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस की शाखा संचालित की जाती है। इसके पास ही कुछ युवा क्रिकेट खेल रहे थे।

शाखा में चली गई बॉल

जिनकी बॉल शाखा की तरफ चली गई। जब एक युवक बॉल लेने के लिए गया तो दोनों के बीच कहासुनी हुई और देखते ही देखते बात मारपीट तक आ पहुंची। क्रिकेट खेल रहे लड़कों ने वहां कई महिलाओं को बुलाया।

भारी पुलिस बल तैनात

जिन्होंने जमकर हंगामा किया। वहां पर सैकड़ो विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए। और दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की। मौके पर मौजूद एडिशनल एसपी विमल सिंह एवं अन्य पुलिस अधिकारियों ने समझाइश कर मामला शांत करवाया। हालांकि पुलिस ने अब मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आज भी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। आपको बता दे कि राजस्थान में हाल ही में पाली में जानवरों के कटे हुए सिर मिलने, जोधपुर में ईदगाह का गेट निकालने के बाद को लेकर सहित कुल 4-5 बार दो समुदाय आमने सामने हो चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।