Bikaner Road Accident: कारें कटीं, शव बिखरे, सड़क बनी मातमगाह-खाटूश्याम से लौट रहे 5 श्रद्धालुओं की मौत

Published : Jul 22, 2025, 08:13 AM ISTUpdated : Jul 22, 2025, 10:47 AM IST
Rajasthan highway accident

सार

खाटूश्याम से लौटते वक्त NH-11 पर हुआ भीषण हादसा, दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत में 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 घायल। टक्कर इतनी भयानक थी कि शव टुकड़ों में बिखरे, कारें काटनी पड़ीं। अंधेरा, तेज रफ्तार और एक चूक-बन गई 5 लोगों की आखिरी यात्रा!

Khatushyam Return Accident: राजस्थान के बीकानेर जिले में नेशनल हाईवे-11 पर सोमवार रात हुए भीषण सड़क हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की  स्विफ्ट डिजायर कार सामने से आ रही दूसरी शिफ्ट डिजायर कार से टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

NH-11 पर रात 11 बजे हुआ था टक्कर का तांडव 

हादसा रात करीब 11 बजे श्रीडूंगरगढ़ के पास स्थित सिखवाल उपवन के निकट हुआ। चश्मदीदों के अनुसार, दोनों कारें बेहद तेज गति में थीं और सामने से अचानक भिड़ गईं। अंधेरे और स्पीड ने इस भयानक टक्कर को और भी घातक बना दिया।

कारें बनीं कब्रगाह, कटर से निकाले गए शव 

टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां पूरी तरह चकनाचूर हो गईं। राहत और बचाव दल को शव निकालने के लिए कारों को कटर से काटना पड़ा। कुछ शव सड़क पर बिखरे मिले, वहीं एक शव को बाहर निकालने में रेस्क्यू टीम को एक घंटे से अधिक समय लगा। यह दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाला था।

मरने वालों की पहचान से टूटा परिजनों का हौसला 

मृतकों की पहचान अभयसिंह पुरा के करण, बिग्गा निवासी दिनेश जाखड़, श्रीडूंगरगढ़ के मदन सारण और मनोज जाखड़ के रूप में हुई है। इनमें से मनोज ने बीकानेर अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। दूसरी कार में बैठे नापासर निवासी सुरेन्द्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

चार घायल, पीबीएम अस्पताल में भर्ती 

हादसे में घायल संतोष कुमार, मल्लूराम, जितेन्द्र और लालचंद को स्थानीय अस्पताल से बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया है। चारों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बीकानेर रोड एक्सीडेंट की क्या थी वजह?

स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों ही कारें तेज गति से चल रही थीं और रात का घना अंधेरा विजिबिलिटी में बाधा बन रहा था। टक्कर के बाद कई लोग कार की खिड़कियां तोड़कर बाहर आ गिरे और सड़क पर तड़पते रहे। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात रोक दिया गया था।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज