अचानक ब्लास्ट और हमेशा के लिए जुदा हो गई खूबसूरत जोड़ी...दिल दहला देने वाला मंजर

बीकानेर में हुए भीषण सड़क हादसे में दो इवेंट मैनेजर्स की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार SUV के डिवाइडर से टकराने के बाद मौत का मंजर बेहद भयानक था। पढ़ें पूरी खबर।

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर शहर अंतर्गत गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो इवेंट मैनेजर्स की मौत हो गई। यह हादसा रविवार सुबह हुआ, जब एक SUV गाड़ी तेज गति से चलते हुए डिवाइडर से टकरा गई और चार बार पलटते हुए हाईवे से नीचे उतरकर झाड़ियों में फंस गई।

कार के एयरबैग खुले हुए थे

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मुनीत बोथरा (27) और लवीना बदनानी (25) के रूप में हुई है। दोनों नोखा रोड पर स्थित एक रिसॉर्ट में इवेंट का काम पूरा करने के बाद लौट रहे थे। स्थानीय लोगों ने तेज आवाज सुनकर मौके पर दौड़कर देखा, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। गाड़ी के एयरबैग खुले हुए थे और हादसे के कारण गाड़ी बुरी तरह से पिचक गई थी।

Latest Videos

गाड़ी के हालात देख लग रहा था स्पीड ज्यादा थी

ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ी का सामान बिखरा पड़ा था, जिससे पता चलता है कि यह दुर्घटना काफी गंभीर रही होगी। पुलिस ने दोनों शवों को पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाने के बाद परिजनों को हादसे की जानकारी दी। पता चलने पर परिवार में कोहराम मच गया। घरवाले रोते बिलखते हुए घटनास्थल की ओर रवाना हो गए।

शादी के इंवेंट से लौट रहे थे दोनों

हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जिसमें दुर्घटना के समय गाड़ी की गति, चालक की स्थिति और अन्य कारकों का विश्लेषण किया जाएगा। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से मदद लेने की कोशिश की जा रही है। दोनों मृतकों के परिवार को सूचना भेज दी गई है। परिवार से पुलिस को पता चला दोनों कई बड़े इवेंट कर चुके हैं और दिवाली के बाद आने वाले शादियों के सीजन में उनके पास कई बड़े ऑर्डर थे। उनकी मौत ने उनके परिवार में कोहराम मचा दिया है।

 

ये भी पढ़ें…

नई भूमिका में स्मृति ईरानी: जानें अब कहां, क्या कर रहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री

चुनाव इसलिए लड़ रहा हूं...फूट-फूट कर रोए अटल जी..इस प्रत्याशी ने देखा गजब का सपना

 

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral