'तीसरी बार मोदी प्रधानमंत्री बनने वाले हैं बाबर का बच्चा-बच्चा भी जय श्रीराम बोलेगा': सीपी जोशी

Published : Apr 23, 2024, 06:56 PM ISTUpdated : Apr 23, 2024, 06:58 PM IST
CP Joshi

सार

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने जनसभा में कहा, "अभी तक जिन लोगों को जय श्रीराम बोलने में तकलीफ हो रही है। तीसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री बनने वाले हैं, बाबर का बच्चा-बच्चा भी जय श्रीराम बोलेगा।"

जयपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान नेताओं द्वारा विवादित बयानबाजी तेज हो गई है। राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी एक ऐसा ही बयान दिया है। एक जनसभा में मंगलवार को उन्होंने कहा, "अभी तक जिन लोगों को जय श्रीराम बोलने में तकलीफ हो रही है। तीसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री बनने वाले हैं, बाबर का बच्चा-बच्चा भी जय श्रीराम बोलेगा। ये मैं दावे के साथ कह सकता हूं।"

सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़ में एक सभा में यह बयान दिया। इस सभा में भाजपा के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह और राज्य मंत्री झावर सिंह खर्रा भी मौजूद थे। सीपी जोशी ने कांग्रेस पार्टी और इसके अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर सनातन धर्म को लेकर बुरा बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने भगवान राम पर संदेह जताया, उन्हें काल्पनिक कहा। उन्होंने शोभा यात्रा पर बैन लगा दिया। राम नवमी और अन्य त्योहार पर हिंदू झंडा इस्तेमाल करने पर रोक लगा दिया।"

ऐसी मानसिकता रखने वालों को दफना दो

सीपी जोशि ने रैली में आए लोगों से अपील की कि 26 अप्रैल को भाजपा के लिए मतदान कर 'ऐसी मानसिकता रखने वालों को दफना दो।' उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होने के बाद पीएम मोदी ने संसद में राम मंदिर ट्रस्ट के गठन की घोषणा की। एक समय था जब तब की सरकार ने विवादित ढांचे के विध्वंस के खिलाफ सदन में निंदा प्रस्ताव पारित किया था।"

यह भी पढ़ें- जिस कांग्रेस नेता के चलते सूरत में भाजपा को मिली जीत वह थाम सकते हैं कमल, घर के बाहर लगे गद्दार के नारे

सीपी जोशी ने मुगल सम्राट बाबर को 'अत्याचारी' बताया। उन्होंने कहा कि ऐसा व्यक्ति पवित्र नहीं हो सकता। जो लोग उसे 'महान शासक' के रूप में सम्मान देते हैं उन्हें सबक सिखाना चाहिए। सभा में राज्य भाजपा प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि पूरे देश में 'मोदी लहर' है। भाजपा राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने वाली है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने इस देश को केवल सांप्रदायिक और जाति के आधार पर बांटा है। लोग उन्हें फिर से सबक सिखाने जा रहे हैं।"

यह भी पढ़ें- बंगाल में अमित शाह बोले- “भाजपा को वोट दो, ममता बनर्जी के गुंडों को उल्टा लटका देंगे”

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के चोमू में तनाव, पथराव के बाद इंटरनेट बंद, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
Jaipur Violence: मस्जिद के बाहर क्यों भड़की हिंसा? पथराव और इंटरनेट बंद होने की पूरी कहानी-Video