
राजस्थान। वर्षों पहले दिल्ली में तंदूर कांड हुआ था जिसकी लपटों में कई दिन तक देश झुलसा था। कुछ इसी तरह का कांड अब राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है। यहां 14 साल की लड़की के साथ 4 लड़कों ने गैंगरेप किया। उसे शरीर के साथ मनमानी के बाद आरोपियों ने लड़की को कोयले की भट्टी में फेंक दिया। उसकी हड्डियां कोयला बन गईं। मां ने चांदी के कड़े से उसकी पहचान की है। इस घटना से राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में बवाल मचा हुआ है । इस घटना की आंच अब राजस्थान से दिल्ली तक पहुंच गई है।
भीलवाड़ा में हुई इस दरिंदगी पर दिल्ली की महिला सांसदों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जवाब मांगा है। सांसदों ने सीएम गहलोत से पूछा है कि राजस्थान में महिलाओं की यह दुर्दशा क्यों है। वहीं इस मामले में पुलिस का दावा है कि 4 में से 3 आरोपी उनकी हिरासत में है और जल्द ही इस पूरे कांड का खुलासा कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें. भीलवाड़ा में दरिंदगी की इंतहा: नाबालिग लड़की को रेप के बाद भट्टी में जिंदा जलाया, माता-पिता को नसीब हुईं सिर्फ हड्डियां
मां ने चांदी के कड़े से की पहचान
भीलवाड़ा के कोटड़ी थाना इलाके स्थित एक गांव में रहने वाली 14 साल की लड़की खेतों में मवेशी चराने गई थी। कल शाम को काफी देर होने पर भी वह घर नहीं पहुंची। इस पर माता-पिता और आसपास के लोग भी रात से लेकर सवेरे तक हर जगह उसे तलाशा लेकिन कुछ पता नहीं चला। सुबह कोयले की भट्ठी सुलग रही थी। अंदर झांककर देखा तो लड़की की केवल हड्डियां ही जल रही थीं। बेटी के चांदी के कड़े और बाहर पड़ी चप्पल से मां ने पहचान की। पूरा गांव इकट्ठा हो गया। पुलिस भी पहुंचाी और जांच शुरू की। मां ने गांव के ही 4 लड़कों पर आरोप लगाया है। इनमें से तीन को पुलिस ने हिरासत में लेने का दावा किया है।
ये भी पढ़ें. Shocking Rape Case: फेसबुक फ्रेंड ने गोरखपुर की 11 साल की बच्ची को फंसाया, 2 साल तक अपने संग रखा, चौंकाने वाला क्राइम
सांसद रंजीता कोली और दीया कुमारी का गहलोत पर हमला
राजस्थान से भाजपा सांसद रंजीता कोहली और सांसद दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर हमला बोला है। दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान महिलाओं से जुड़े अपराध में हर साल नंबर वन आ रहा है। राजस्थान में महिलाओं का रहना दूभर हो गया है। वहीं सांसद रंजीता कोली का कहना है कि राजस्थान महिलाओं की रक्षा करने वाले योद्धाओं के लिए जाना जाता था, लेकिन अब लड़कियों को रेप कर जिंदा जला दिया जा रहा है। इससे शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता।
वहीं इस घटना के बाद से गांव में प्रदर्शन शुरू हो गया है। परिवार के लोगों ने एक करोड़ रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की है। घटना को लेकर लोगों में सरकार के खिलाफ काफी नाराजगी है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।