राजस्थान में बजट से पहले पोस्टर वार: BJP अध्यक्ष का ट्वीट तेजी से Viral, जानिए आखिर इसमें क्या लिखा

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार चुनाव से पहले अपना आखरी बजट पेश करने की तैयारी में है। यह बजट 10 फरवरी को पश किया जाएगा। लेकिन बजट से पहले जगह-जगह ऐसे पोस्टर पहली बार लगाए गए हैं, जिनको लेकर जबरदस्त बवाल मचा हुआ है।

जयपुर. 10 फरवरी को राजस्थान सरकार अपना पांचवां और अंतिम बजट पेश करने की तैयारी कर रही है । यह बजट योजनाओं और घोषणाओं से भरा हुआ होगा यह लगभग तय माना जा रहा है । बजट से पहले जयपुर शहर में चुनिंदा जगहों पर बजट से संबंधित कुछ पोस्टर लगाए गए हैं। जिनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो के साथ ''बचत राहत और बढ़त'' जैसे शब्द लिखे हुए हैं। साथ ही राजस्थान बजट 2023 भी लिखा हुआ है।

बीजेपी अध्यक्ष का ट्वीट तेजी से हो रहा वायरल

Latest Videos

दरअसल, यह पोस्टर जयपुर शहर में करीब 5 बड़े चौराहों पर 2 से 3 दिन पहले लगाए गए हैं और इन पर लिखा गया है 10 फरवरी को आ रहा है । लेकिन इन पोस्टर के लगाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक जोरदार ट्वीट किया है और यह ट्वीट अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्वीट के वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी ने सतीश पूनिया को आड़े हाथों लिया है ।

जानिए आखिर बीजेपी के इस ट्वीट में लिखा...

सतीश पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा है अपराध , भ्रष्टाचार और पेपर लीक , यह 4 साल से चल रहा है और इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो भी है । यह तमाम शब्द उसी फॉर्मेट में लिखे गए हैं जिस फॉर्मेट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट से संबंधित पोस्टर लगाए गए हैं । ट्वीट को करीब 1 लाख लोग देख चुके हैं 2 हजार लोग इसे लाइक कर चुके हैं और 400 से ज्यादा लोग इसे रिट्वीट कर चुके हैं । मुख्यमंत्री के बजट पोस्टर को लगभग कॉपी पेस्ट कर लिया गया है ।

बजट से पहले इस तरीके के पोस्टर पहली बार लगे

ऐसे में ओएसडी लोकेश शर्मा ने लिखा है कि सच तो यह है कि पूनिया बजट के बाद भी विवाद चाहते हैं । उन्होंने पहले से ही विवाद शुरू कर दिए हैं । बजट से पहले इस तरीके के पोस्टर पहली बार लगाए गए हैं और पहली बार में ही जबरदस्त बवाल मचा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी दोनों आमने-सामने हैं और जमकर एक दूसरे पर ट्वीट की बौछार कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें-राजस्थान CM अशोक गहलोत का एक और बड़ा फैसला, खेती वाली जमीन पर बसी कॉलोनियों को दी बड़ी राहत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान