जयपुर अग्निकांडः बढ़ा मौत का आंकड़ा, PM-CM ने किया मुआवजे का ऐलान, होगी DNA जांच

Published : Dec 20, 2024, 03:49 PM ISTUpdated : Dec 20, 2024, 06:51 PM IST
rajasthan bus accident

सार

राजस्थान में बस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा झुलसे। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का एलान किया। हादसे की जांच के आदेश जारी।

जयपुर। राजस्थान सरकार ने इस हादसे के बाद प्रत्येक मृतक के लिए पांच लाख रुपए और घायलों के लिए एक लाख रुपए का मुआवजा घोषित किया है। इस हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है और करीब पचास से भी ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती है। इस घटनाक्रम की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। सीएम से पहले पीएम मोदी ने प्रत्येक मृतक के लिए दो लाख रुपए और घायल के लिए पचास हजार रुपए के मुआवजे का एलान कर दिया है।

 

 

अब तक 11 की जा चुकी है जान, कई अभी भी गंभीर

इस पूरे हादसे के बारे में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब तक आठ लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा पचास से भी ज्यादा वाहन जलकर नष्ट हो गए हैं। इसके अलावा पाइप बनाने वाली एक फैक्ट्री जमकर पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। वहीं बीस से ज्यादा दुकानें जलकर नष्ट हो गई हैं। इन सबके अलावा आसपास की कई फैक्ट्री क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है।

अभी मात्र तीन की ही हो पाई है पहचान

सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि हम मृतकों के परिजनों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। तीन की पहचान हो सकी है। बाकि की पहचान के लिए डीएनए जांच की जरूरत पड़ी तो वो भी कराएंगे। उधर घायलों की पूरी जानकारी भी शेयर की जा रही है। बस में जयपुर के अलावा राजस्थान के दस से भी ज्यादा शहरों के लोग सवार थे और साथ यूपी और हरियाणा के रहने वाले लोग भी दो बसों में मौजूद थे। दोनों बसें भी जलकर नष्ट हो चुकी हैं।

 

ये भी पढ़ें…

अजमेर गैस टैंकर ब्लास्ट में अब तक क्या हुआ....जानें अब तक की अपडेट

'चिल्लाते हुए भागे लोग, हम जागे और नीचे कूद गए-चाहकर भी दूसराें को नहीं बचा पाए'

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी