जयपुर अग्निकांडः बढ़ा मौत का आंकड़ा, PM-CM ने किया मुआवजे का ऐलान, होगी DNA जांच

राजस्थान में बस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा झुलसे। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का एलान किया। हादसे की जांच के आदेश जारी।

जयपुर। राजस्थान सरकार ने इस हादसे के बाद प्रत्येक मृतक के लिए पांच लाख रुपए और घायलों के लिए एक लाख रुपए का मुआवजा घोषित किया है। इस हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है और करीब पचास से भी ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती है। इस घटनाक्रम की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। सीएम से पहले पीएम मोदी ने प्रत्येक मृतक के लिए दो लाख रुपए और घायल के लिए पचास हजार रुपए के मुआवजे का एलान कर दिया है।

 

Latest Videos

 

अब तक 11 की जा चुकी है जान, कई अभी भी गंभीर

इस पूरे हादसे के बारे में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब तक आठ लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा पचास से भी ज्यादा वाहन जलकर नष्ट हो गए हैं। इसके अलावा पाइप बनाने वाली एक फैक्ट्री जमकर पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। वहीं बीस से ज्यादा दुकानें जलकर नष्ट हो गई हैं। इन सबके अलावा आसपास की कई फैक्ट्री क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है।

अभी मात्र तीन की ही हो पाई है पहचान

सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि हम मृतकों के परिजनों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। तीन की पहचान हो सकी है। बाकि की पहचान के लिए डीएनए जांच की जरूरत पड़ी तो वो भी कराएंगे। उधर घायलों की पूरी जानकारी भी शेयर की जा रही है। बस में जयपुर के अलावा राजस्थान के दस से भी ज्यादा शहरों के लोग सवार थे और साथ यूपी और हरियाणा के रहने वाले लोग भी दो बसों में मौजूद थे। दोनों बसें भी जलकर नष्ट हो चुकी हैं।

 

ये भी पढ़ें…

अजमेर गैस टैंकर ब्लास्ट में अब तक क्या हुआ....जानें अब तक की अपडेट

'चिल्लाते हुए भागे लोग, हम जागे और नीचे कूद गए-चाहकर भी दूसराें को नहीं बचा पाए'

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun