चित्तौड़गढ़ में छिपकली गलने तक चाय उबाली और पी गई 22 साल की लड़की, फिर जो हुआ...

गैस पर चाय चढ़ाकर एक लड़की मोबाइल में बिजी हो गई। इस दौरान कब चाय के बर्तन में छिपकली गिर गई उसे पता ही नहीं चला। उसने काफी देर तक चाय उबाली और छानकर पी गई।

 

चित्तौड़गढ़. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में रावतभाटा थाना क्षेत्र में एक 22 साल की लड़की ने किचन में जाकर चाय चढ़ा दी और मोबाइल में व्यस्त हो गई। इस दौरान चाय में एक छिपकली गिर गई। लड़की चाय को जायकेदार बनाने के लिए काफी देर तक उबालती रही। इसके बाद उसे छानकर पीने लगी। उसे चाय का टेस्ट कड़वा लगा तो उसने चाय के बर्तन में जाकर ठीक से देखा तो उसमें छिपकली पड़ी थी। लेकिन चाय इतनी उबाली गई थी कि गलकर छिपकली के भी टुकड़े टुकड़े हो गए।

उल्टियां होने लगी, तुरंत पहुंची अस्पताल

Latest Videos

लड़की ने चाय को फेंककर तुरंत कुल्ला भी किया, लेकिन उसे उल्टियां होने लगी। जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि छिपकली जहरीली नहीं थी। इस कारण जान को खतरा तो नहीं है।

पूजा ने बताया पता नहीं कब गिरी छिपकली

22 साल की पूजा जब अस्पताल पहुंची तो वहां पर भी उसे उल्टी हुई। स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद पूजा ने कहा कि उसे पता ही नहीं चला कि कब छिपकली चाय के बर्तन में आ गिरी। उसका ध्यान चाय के बर्तन पर नहीं था। चाय छानने के दौरान भी इस बारे में पता नहीं चला। परिवार का कहना है कि इस तरह का घटनाक्रम आज तक नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: जमीन बेचकर पत्नी को कराया कोर्स, GNM बनते ही पति को छोड़ गई मैडम

बारिश के मौसम में रखें सावधानी

डॉक्टर्स का कहना है कि इस तरह का घटनाक्रम कभी कभार ही सामने आता है। बारिश के समय में किचन में खासतौर पर ध्यान रखकर काम करने की जरूरत है। गनीमत रही कि जो छिपकली चाय में गिरी वह जहरीली नहीं थी। अन्यथा परेशनी हो सकती थी। लेकिन छिपकली गंदी जगहों पर बैठती है, कीट पतंगे खाती है। फिर वही छिपकली अगर खाने में गिरती है, तो कई तरह के इंफेक्शन हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि छिपकली किसी के खाने में गिरी हो और उसकी मौत हुई हो ऐसा मामला अभी तक नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: अलवर में 3 साल की मासूम पर जानलेवा हमला, घर से निकलते ही हुआ हादसा

Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!