सोशल मीडिया पर छा गए सचिन पायलट, गांधी जी के पोस्टर के नीचे अनशन शुरू, लेकिन होर्डिंग से सोनिया-राहुल...गायब

Published : Apr 11, 2023, 11:11 AM ISTUpdated : Apr 11, 2023, 11:52 AM IST
sachin pilot news

सार

 राजस्थान की सियासत में इस वक्त हलचल मची हुई है। क्योंकि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठ गए हैं। सोशल मीडिया पर पायलट-पायलट ट्रेंड कर रहा है।

जयपुर. सचिन पायलट का एक एक मूव ... काग्रेस पार्टी के नेताओं को झटका दिए जा रहा है। जयपुर के शहीद स्मारक पर मंच सज गया है और अब सचिन पायलट ने अनशन शुरू कर दिया है। सुबह 11 बजे से पायलट मौन धारण कर धरने पर बैठ गए हैं। बताया जा रहा है कि वह शाम चार तक धरना देंगे। सचिन पायलट मंच पर आने से पहले समाज सुधारक ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मंच पर आए। सचिन ने कहा कि फुले से बड़ा समाज सुधारक कोई नहीं हुआ....। सरकार ने पहली बार फुले जयंती पर सरकारी अवकाश घोषित किया है। फुले जयंति पर इससे पहले एच्छिक अवकाश होता था।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे सचिन पायलल

बात अब सचिन पायलट की... तो सचिन पायलट राजस्थान में नंबर वर ट्रेंड कर रहा है। पायलेट के साथ साथ मंच पर लगा गांधी जी का होर्डिंग... पायलट के विरोध की कहानी कह रहा है। चर्चा है कि यह पहली बार हो रहा है कि किसी भी कांग्रेसी नेता ने अपने किसी कार्यक्रम में बड़े कांग्रेसी नेताओं की फोटो होर्डिंग पर नहीं लगाई है। बताया जा रहा है कि यह कदम सचिन के लिए और ज्यादा घातक हो सकता है।

जगह-जगह राजस्थान में लगे पायलट के होर्डिंग-सोनिया..राहुल गयाब

दरअसल पायलट ने इस होर्डिंग में किसी भी कांग्रेसी नेता की फोटो नहीं लगाई है फिर चाहे वह सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी या अन्य कोई बड़ा नेता हो। हांलाकि पायलट ने खुद की फोटो भी इस होर्डिंग में नहीं लगाई है। मैसेज साफ है कि विरोध प्रदर्शन पार्टी के खिलाफ भी शुरू हो चुका है और यह जल्द ही बड़ी जंग का रुप लेने वाला है। गांधी जी के इस होर्डिंग में सचिन पायलेट ने सिर्फ वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार का ही जिक्र किया है।

यह भी पढ़ें-सचिन पायलट के अनशन के बाद अब आगे क्या? इन 7 प्वांइट से समझिए कि क्या है राजस्थान की राजनीति का मूड

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी