राजस्थान में यह क्या बोल गए कांग्रेस के दिग्गज नेता, बोले-आज हमारी हालात कुत्ते की जैसी...

Published : Sep 07, 2023, 12:55 PM IST
Rajasthan Congress party leader Himmat Singh Patel

सार

राजस्थान काग्रेस पार्टी के लोकसभा प्रभारी और गुजरात कांग्रेस पार्टी के नेता हिम्मत सिंह पटेल ने अलवर जिले की बहरोड़ विधानसभा सीट पर प्रचार करते हुए कहा-हमारी कांग्रेस में हालत कुत्तों जैसी हो गई है।

अलवर (राजस्थान). साल के अंत में चुनाव होने हैं राजस्थान में और इन चुनाव से पहले अब बड़ी पार्टियों के बड़े नेताओं के दोरे शुरू हो गए हैं। उन सीटों पर ज्यादा फोकस कर रही है कांग्रेस और बीजेपी दोनो ही पार्टी, जिस सीट पर चुनाव हारने या टक्क्र होने का डर है। ऐसे में वहां पर कार्यकर्ताओें और स्थानीय जनता के बीच बड़े नेताओं को भेजा जा रहा है ताकि वे हालात पक्ष में कर सकें। ऐसा ही एक दौरा राजस्थान काग्रेस पार्टी के लोकसभा प्रभारी और गुजरात कांग्रेस पार्टी के नेता हिम्मत सिंह पटेल ने अलवर जिले की बहरोड़ विधानसभा सीट पर किया। मंच पर आने से पहले उन्होनें नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उसके बाद बोलना शुरू किया तो उनका दर्द छलक आया।

''हमारा मनोबल टूट रहा-हम कहीं के नहीं रहे... हालात कुत्ते जैसी हो रही'

हिम्मत सिंह ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बात सुनी नहीं जा रही हैं। उनका मनोबल टूट रहा है। आज हम कहीं के नहीं रह गए हैं, हालात कुत्ते जैसी हो रही है। कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। जब हमारी सरकार ही नहीं सुन रही है तो हम किसके लिए काम करेंगे। हिम्मत सिंह बहरोड में सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इसके बाद उन्होनें कहा कि हमें अपना काम करना है और पार्टी को जिताना है। उन्होनें मंच से बड़े नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब हमारे पास दो महीने का समय बचा है। अब हमें अपनी पार्टी को मजबूत करना है, कार्यकर्ताओं की बात सुननी है।

कौन पार्टी को बहरोड़ में कर रहा खत्म

उसके बाद स्थानीय नेताओं की बात सुनने का नंबर आया तो उनका कहना था कि बहरोड़ से निर्दलीय विधायक चुने गए बलजीत यादव की पकड बढ़ रही है। वे पार्टी को बहरोड़ से खत्म करने पर लगे हुए हैं, ऐसे में सभी का फर्ज बनता है कि पार्टी को यहां से मजबूत करें और जनता के बीच जाकर उनका भरोसा जीतें। यही भरोसा सीट निकालने में काम आएगा। एक बार जिसका भरोसा जीतें उसका कभी विश्वास नहीं तोड़ें। हिम्मत सिंह ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को मिलकर काम करने की नसीहत दी।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची