
Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती-2025 की परीक्षा को लेकर सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है। एग्जाम की तारीखों का ऐलान हो गया है। राजस्थान एडीजी बिपिन कुमार पांडेय ने एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है। परीक्षार्थी recruitment2.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अपनी परीक्षा सिटी और डेट चेक कर सकते हैं।
एडीजी बिपिन कुमार पांडेय ने बताया कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 13 सितंबर और 14 सितंबर 2025 को आयोजित होंगी। 13 सितंबर को परीक्षा दूसरी पारी में होगी। जबकि 14 सितंबर को परीक्षा दोनों शिफ्टों में कराई जाएगी। वहीं कांस्टेबल बैंड पद के लिए रिर्टन एग्जाम नहीं होगा, इसलिए उनके एडमिट कार्ड जारी नहीं होंगे।
भर्ती बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र, जिले और पारी से संबंधित जानकारी अभ्यर्थियों को 9 सितंबर से ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएंगी। वहीं जाएगी वहीं ई-प्रवेश पत्र 11 सितंबर को अधिकारिक बेवसाइट SSO आईडी पर जाकर आप डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।