राजस्थान में थम नहीं रहीं रेप की घटनाएं: अलवर में खेत में काम करने वाले मजदूर की दो बेटियों के साथ चाकू के नोक पर रेप तो छात्रा को किडनैप कर बलात्कार

Published : Jul 31, 2023, 04:19 PM IST
gang rape

सार

राजस्थान में महिलाओं और लड़कियों के साथ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलवर क्षेत्र में तीन लड़कियों के साथ रेप के केस दर्ज हुए है।

Crime against women: राजस्थान में महिलाओं और लड़कियों के साथ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलवर क्षेत्र में तीन लड़कियों के साथ रेप के केस दर्ज हुए है। राज्य के अलवर क्षेत्र में एक 16 वर्षीय स्कूली लड़की का अपहरण कर लिया गया, उसे धमकाया गया और चाकू की नोक पर उसके साथ बलात्कार किया गया। उसी इलाके में खेत में काम करने वाले एक व्यक्ति की दो बेटियों के साथ दो लोगों ने बलात्कार किया। आरोपी उसकी खेत में रहते थे। दोनों बेटियां अब गर्भवती हैं। सोशल मीडिया पर राजस्थान में बेटियों की सुरक्षा को लेकर गहलोत सरकार पर तमाम आरोप लग रहे हैं।

 

 

दोनों गर्भवती बेटियों के पिता ने दर्ज कराया केस

अलवर क्षेत्र के पीड़िता के पिता ने बीते हफ्ते पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया। दोनों गर्भवती लड़कियों के पिता ने पिछले हफ्ते पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िताओं के पिता ने बताया कि वह जिस खेत में काम करता था, उसी खेत में दो और लोग काम करते थे। दोनों ने उसकी बड़ी और छोटी बेटियों को चाकू के नोक पर धमकाकर रेप किया। आरोप लगाया कि दोनों आरोपियों ने उसकी नाबालिग लड़कियों को धमकाया कि अगर वह अपने पिता या परिवार के लोगों को बताएंगी तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पीड़ित परिजन ने बताया कि एक समय जब बड़ी बेटी पेट दर्द और बदन दर्द सहन नहीं कर पाने के कारण रो रही थी तो उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया। जांच में पता चला कि वह लगभग 7 महीने की गर्भवती थी। इसके बाद पता चला कि छोटी लड़की भी गर्भवती है। जब लड़कियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनके साथ दोनों ने मिलकर यौन हिंसा की है। फिलहाल दोनों लोग फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

नशीला पदार्थ खिलाकर किडनैप कर किया रेप

इसी तरह 16 साल की स्कूली छात्रा के किडनैप और रेप का मामला सामने आया है। 27 जुलाई को जब वह स्कूल गई थी तो उसे नशीला पदार्थ खिलाकर अपहरण कर लिया गया और उसके साथ दुष्कर्म किया गया।

यह भी पढ़ें:

महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के लिए शरद पवार का बड़ा दांव: आखिर कैसे सत्ता परिवर्तन करेंगे सीनियर पवार?

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद