₹60 लाख की हाई सिक्योरिटी कार भी नहीं टाल सकी इस राजपूत नेता की मौत

Published : Nov 25, 2024, 10:43 AM IST
Rajput leader dies in Mercedes and trailer collision in Rajasthan

सार

राजस्थान के देवली में नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, मर्सिडीज़ कार पर ट्रेलर पलटने से राजपूत महासभा के अध्यक्ष तिलकराज चौहान की मौत, उनकी पत्नी और ड्राइवर घायल।

झालावाड़। हमेशा कहा जाता है कि सड़क हादसे के दौरान महंगी गाड़ी लोगों की जान बचाने में काफी कारगर होती है, लेकिन राजस्थान में मर्सिडीज़ जैसी गाड़ी पर जब ट्रेलर पलटा तो अंदर बैठे बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी और ड्राइवर घायल हो गए। पूरा मामला राजस्थान के देवली इलाके में NH-52 का है। इस घटना में मरने वाले हरियाणा की राजपूत महासभा गुरुग्राम के अध्यक्ष थे। जो अपनी पत्नी के साथ एक शादी का कार्यक्रम अटेंड करके वापस गुरुग्राम जा रहे थे।

ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश में हुआ हादसा

पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम के वजीरपुर के रहने वाले तिलकराज चौहान अपनी पत्नी यशोदा चौहान के साथ झालावाड़ में राजेंद्र सिंह के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। जब वापस लौट रहे थे तो रास्ते में उनकी गाड़ी के आगे एक बजरी से भरा ट्रेलर चल रहा था। जैसे ही उनकी गाड़ी ने ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश की।

मर्सिडीज पर बिखर गई कई टन बजरी

इसी दौरान ट्रेलर के सामने गाय आ गई तो ट्रेलर के ड्राइवर ने भी अपनी गाड़ी को उसी तरफ मोड़ लिया, जिस तरफ पीछे से मर्सिडीज़ गाड़ी आ रही थी। जिससे अचानक ट्रेलर का संतुलन बिगड़ा तो वह साइड में मर्सिडीज़ पर पलट गया। ट्रेलर में लदी कई टन बजरी मर्सिडीज़ गाड़ी पर बिखर गई। इस घटना में तिलकराज की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आसपास के लोगों ने समय रहते उनकी पत्नी यशोदा और ड्राइवर को बाहर निकाला।

अस्पताल में बुजुर्ग को घोषित किया गया मृत

इसके बाद तुरंत तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर तिलकराज को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि पत्नी और ड्राइवर का इलाज जारी है। दोनों घटना में ज्यादा घायल नहीं हुए। इतना ही नहीं इस घटना में ट्रेलर का ड्राइवर हरिराम भी घायल हुआ है। उसका भी अभी इलाज जारी है।

राजपूत महासभा के अध्यक्ष के अलावा MLA का लड़ चुके थे चुनाव

जानकारी के अनुसार तिलकराज पिछले कई सालों से राजनीति में भी काफी सक्रिय है। वह राजपूत महासभा के अध्यक्ष तो हैं ही। इसके साथ ही उन्होंने साल 2014 में हरियाणा की सोहना विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव भी लड़ा था। आज दोबारा महासभा के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने थे इसलिए तिलकराज वापस जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई।

 

ये भी पढ़ें…

टीना डाबी के जिले में मकान मालकों ने की एक गलती, तो पूरी लाइफ बिगड़ जाएगी!

गांव की बेटी न्यूजीलैंड में बनी पायलट, पिता राजस्थान में करते फर्नीचर का काम

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी