टीना डाबी के जिले में मकान मालकों ने की एक गलती, तो पूरी लाइफ बिगड़ जाएगी!

बाड़मेर में किरायेदारों का पुलिस सत्यापन न कराने पर मकान मालिकों पर कारवाई होगी। मादक पदार्थ तस्करी और हनी ट्रैप जैसे मामलों के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है।

बाड़मेर. राजस्थान में कलेक्टर टीना डाबी के जिले बाड़मेर में दो स्टूडेंट्स के खिलाफ मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इन आरोपियों के पास से 2 करोड़ रुपये की अवैध मादक पदार्थ बरामद हुई थी। पूछताछ में यह सामने आया कि मकान मालिक ने किरायेदारों का सत्यापन नहीं करवाया था और ना ही संबंधित थाने को इसकी सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने मकान मालिक को भी आरोपी बना दिया है और अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

पुलिस ने मकान मालिकों को दिए यह सख्त निर्देश

बाड़मेर के बलदेव नगर, रामनगर, रीको, शिवनगर, विष्णु कॉलोनी और शास्त्री नगर जैसे इलाकों में कई अपराधियों के किराए पर मकान लेकर रहने की जानकारी पुलिस को मिली है। पुलिस की कई कार्रवाइयों से यह सामने आया है कि इन मकानों में अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हैं। इसके बाद पुलिस ने मकान मालिकों को किरायेदारों का सत्यापन कराने के लिए बार.बार निर्देश दिए थे, लेकिन कई मकान मालिकों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। अब पुलिस ने इन मकान मालिकों को आरोपी बनाकर सत्यापन की प्रक्रिया को सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया है।

Latest Videos

हनी ट्रैप गैंग और 21 लाख रुपए की मांग

इससे पहले बाड़मेर की सदर थाना पुलिस ने एक हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया था, जो किराए के मकान में एक सरकारी शिक्षक को फंसाकर उससे 21 लाख रुपये की मांग कर रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि किराए के मकान में अपराधियों का शरणगाह बनना गंभीर समस्या बनता जा रहा है।

बाड़मेर जिले की कलेक्टर हैं टीना डाबी

हाल ही में पुलिस ने बलदेव नगर के एक मकान में छापा मारकर आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया था। यहां से अवैध मादक पदार्थ, ऑटोमैटिक पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुए थे। पूछताछ में यह भी सामने आया कि यह अपराधी पढ़ाई के बहाने मकान किराए पर लेकर मादक पदार्थों का धंधा कर रहे थे। पुलिस ने एक बार फिर मकान मालिकों से किरायेदारों का सत्यापन करवाने की अपील की है, ताकि इस तरह के अपराधों पर काबू पाया जा सके और शहर में सुरक्षा को बढ़ावा मिल सके। उल्लेखनीय है कि टीना डाबी बाड़मेर जिले की कलक्टर हैं। शहर में सुधार करने के लिए वे कई प्रयास कर रही हैं।

भीलवाड़ा शर्मसार: एक के साथ घूमने निकली लड़की, लेकिन 4 दोस्तों ने कर दी हैवानियत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts