शिक्षा विभाग की ओर से जारी शिविर पंचांग के मुताबिक राजस्थान में इस बार 125 दिन छुट्टियां रहने वाली है। केवल 240 दिन ही स्कूल लगेगी। पूरे साल में 53 तो संडे और तहत अलग-अलग त्योहारों की छुट्टियां शामिल है।
जयपुर. राजस्थान में शिक्षा विभाग की ओर से अपना कैलेंडर यानी शिविरा पंचांग जारी कर दिया गया है। साथ ही अब राजस्थान में गर्मियों की छुट्टियां समाप्त होने के बाद एक बार फिर स्कूल खुलना शुरू हो चुकी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिक्षा विभाग की ओर से जारी शिविर पंचांग के मुताबिक राजस्थान में इस बार 125 दिन छुट्टियां रहने वाली है। इतना ही नहीं इस बार राजस्थान में सरकारी स्कूलों में तीन नए कोर्स भी शामिल किए गए हैं। जिनमें गुड टच और बेड टच जैसे सब्जेक्ट भी शामिल है। आपको बता दें कि इस बार राजस्थान में केवल 240 दिन ही स्कूल लगेगी। पूरे साल में 53 तो संडे और तहत अलग-अलग त्योहारों की छुट्टियां शामिल है।
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में इस बार एक नया प्रयोग
इतना ही नहीं राजस्थान की सरकारी स्कूलों में इस बार एक नया प्रयोग होने जा रहा है। राजस्थान में सरकारी स्कूलों में अब लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए 45 दिन तक उन्हें रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर दिया जाएगा। जो अक्टूबर से अगस्त के बीच आयोजित होगा। सरकार की इस बार मंशा है कि 1 दिन स्कूल में नो बैग डे आयोजित किया जाए। साथ ही बच्चों को पढ़ाई के अलावा दूसरे स्किल्स भी दिए जाए।
जाने किस महीने में कितनी छुट्टियां मिलेगी...पूरा कैलेंडर
वही अब बात करें राजस्थान में स्कूलों की छुट्टियों की तो जुलाई महीने में सबसे पहले 29 जुलाई को मोहर्रम और चौथे सप्ताह में 2 दिन का शैक्षिक वाक्पीठ होने के कारण अवकाश रहेगा। जबकि अगस्त में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस और 15 अगस्त को आजादी दिवस और 30 अगस्त को रक्षाबंधन के त्यौहार पर छुट्टी होगी। पहला टेस्ट होने के चलते 23 से 25 तक छुट्टियां हो सकती है। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर स्कूलों में कई आयोजन होने के साथ इस दिन भी छुट्टी हो सकती है। 7 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी और 25 सितंबर को रामदेव जयंती और तेजा दशमी। वहीं 28 सितंबर को बारावफात की छुट्टी होना प्रस्तावित है। जबकि अक्टूबर महीने में एक बार फिर स्कूलों का समय बदला जाएगा इसके बाद शैक्षिक सम्मेलन होने के चलते 13 और 14 अक्टूबर को। वहीं 15 अक्टूबर को नवरात्रा स्थापना 22 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी और 24 अक्टूबर को विजयदशमी का त्यौहार होने के चलते छुट्टी रहेगी।