केजरीवाल को झटका, घर पहुंचे सीएम गहलोत तो आप प्रत्याशी ने बदल लिया पाला, चुनाव लड़ने से किया इनकार

केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को राजस्थान चुनाव से पहले तगड़ा झटका लगा है। आप के जयपुर की हवामहल सीट के प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। सीएम गहलोत के उनके घर पहुंचने के बाद उन्होंने फिर से कांग्रेस के पक्ष में रहने की घोषणा की है। 

Yatish Srivastava | Published : Nov 17, 2023 7:15 AM IST

जयपुर। राजस्थान में चुनाव 25 नवम्बर को होने हैं। इस बार बड़े-बड़े नेता जोड़-तोड़ में लगे हुए हैं। कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों ही पार्टी के बड़े नेता उन नेताओं के घर तक पहुंच जा रहे हैं जिनको उनकी अपनी पार्टी से टिकट नहीं मिला और वे बागी हो गए और जो निर्दलीय मैदान में उतर आए। कुछ ऐसे भी हैं जो किसी अन्य पार्टी की मदद से चुनाव मैदान में उतर आए हैं। 

आप प्रत्याशी के घर पहुंचे सीएम गहलोत
कई ऐसे भी नेता हैं जिनसे मजबूत प्रत्याशी को वोट कटने का खतरा है। ऐसे ही एक प्रत्याशी हैं आम आदमी पार्टी के नेता पप्पू कुरैशी। ये जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हैं। अभी दस दिन पहले ही पार्टी ने उनको हवामहल क्षेत्र के लिए चुना था। कुरैशी ने यहां से चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया था। लेकिन जब कांग्रेस पार्टी के आरआर तिवाड़ी को लगा कि पप्पू कुरैशी उनके वोट काट सकते हैं तो उनसे मुलाकात की। बात नहीं बनी तो देर रात सीएम गहलोत खुद आरआर तिवाड़ी के साथ पप्पू कुरैशी के यहां चले गए और कुरैशी को गले लगाया। सीएम ने कहा कि साथ दीजिए पार्टी आपका ध्यान रखेगी।

पप्पू कुरेशी ने आप से चुनाव न लड़ने का किया ऐलान
सीएम गहलोत का इतना कहना था कि बस आप नेता कुरेशी ने पाला ही बदल लिया। उन्होंने कहा कि अब आप आदमी पार्टी से चुनाव नहीं लडूंगा और कांग्रेस को मेरा पूरा समर्थन है। कुरैशी के इस फैसले की सूचना शुक्रार सुबह दिल्ली पहुंची तो केजरीवाल को तगड़ा झटका लगा। 

पढ़ें कांग्रेस की सख्ती: बगावत करने वाले 49 नेता पार्टी से बाहर, इतने साल नहीं कर सकेंगे वापसी

पहले भी निर्दलीय चुनाव लड़ चुके कुरेशी
कुरैशी निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं और करीब बारह हजार वोट काट चुके हैं। पिछले बार भी चुनाव लड़ा था और बाद में कांग्रेस का दामन थाम लिया था। इस बार कांग्रेस से टिकट की उम्मीद थी। जब टिकट नहीं मिला तो आप पार्टी में चले गए और वहां से टिकट ले लिया, लेकिन अब फिर से कांग्रेस के पक्ष में चले गए।

Read more Articles on
Share this article
click me!