राहुल गांधी ने राजस्थान के हनुमानगढ़ में गुरुवार को सभा के दौरान पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कोरोन के समय राजस्थान में घर-घर दवाइयां और फू़ड पैकेट बांटे जा रहे थे और पीएम घरों में थालियां बजवा रहे थे।
हनुमानगढ़। राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले दोनों ही प्रमुख पार्टियों के बड़े नेताओं ने प्रदेश में डेरा डाल दिया है। फिर चाहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या कांग्रेस के राहुल गांधी। दोनों एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं और अपनी पार्टी को श्रेष्ठ बता रहे हैं। गुरुवार को राहुल गांधी ने राजस्थान के तीन शहरों को टारगेट किया। इन तीन शहरों में उनकी सभाएं है। इनमें गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिला शामिल है।
जब कोरोना फैला था तो पीएम थाली बजवा रहे थे
हनुमानगढ़ जिले के नोहर में सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में जब कोरोना फैल रहा था तो हमारे प्रधानमंत्री थाली बजवा रहे थे, जबकि राजस्थान ऐसा स्टेट था जहां पर घर-घर जाकर दवाई दी जा रही थी। घर-घर फूड पैकेट बांटे जा रहे थे।
हम गरीबों के जेब में पैसा डालते हैं और पीएम अडानी की
राहुल गांधी ने कहा कि हम गरीबों की सरकार चलाते हैं। हम गरीबों के जेब में पैसा डालते हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अडानी की जेब में पैसा भरते हैं। उनमें और हम में यही एक बड़ा फर्क है। राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से राजस्थान में चलाई जा रही सात गारंटी योजनाओं की सराहना की।
भाजपा आई तो कांग्रेस जो सुविधाएं दे रही वह बंद
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ₹500 में सिलेंडर दे रही है। महिलाओं को ₹10000 देने की गारंटी दे रही है। अगर भारतीय जनता पार्टी आती है तो यह सब खत्म हो जाएगा। सरकार अरबपतियों की जेब में पैसा डालना शुरू कर देगी। अभी किसान, मजदूर और युवाओं की सरकार बनाने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं लेकिन भाजपा आती है तो सिर्फ अरबपतियों के मजे होंगे।
गरीब के नाम पर जातियों को छिपाना चाहते हैं पीएम मोदी
राहुल गांधी ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ही जाति गिनाते हैं और उसे गरीब कहते हैं। उनका कहना है कि गरीब ही एक जाति है। जबकि यह तमाम जातियों के लोगों की संख्या छुपाने की है एक साजिश है। देश में 50 फीसदी से ज्यादा लोग पिछड़ा वर्ग में आते हैं। यह उनको बर्बाद करने की साजिश है। देश की जनता का यह जानना जरूरी है कि देश में कितने लोग किस जाति के रहते हैं।
विधानसभा चुनाव से पहले पहली बार राजस्थान आए राहुल
राहुल गांधी राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इस बार पहली दफा आए हैं और पहले ही दिन तीन जिलों के दौरे कर रहे हैं। इसके बाद जयपुर शहर में और अन्य कई शहरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राहुल गांधी का रोड शो भी होने हैं।