राजस्थान में युवाओं के लिए खुशखबरी, 25 हजार से ज्यादा पदों पर सरकारी नौकरी की भर्ती...जानिए पूरी डिटेल

राजस्थान में पांच महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में अशोक गहलोत सरकार हर वर्ग को लुभाने के लिए कई बड़े ऐलान कर रही है। इसी बीच मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए 20 हजार पदों पर सरकारी नौकरी की घोषणा होने वाली है।

 

जयपुर. राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। चुनावी साल में जहां मुख्यमंत्री एक के बाद एक घोषणाएं कर हर वर्ग को साधने में लगे हुए हैं। इसी बीच सीएम अशोक गहलोत जल्द ही राजस्थान में मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए 20 हजार पदों पर सरकारी नौकरी की घोषणा कर सकते हैं। यह सरकारी नौकरी राजस्थान की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ की होगी। इतना ही नहीं इस भर्ती के लिए 3386 पद भी बढ़ाए गए हैं।

जानिए कितनी और कैसे होगी यह भर्ती

Latest Videos

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव ने बताया कि विभाग में अब नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग के 20546 पदों पर भर्ती की जाएगी। पहले यह भर्ती 17160 पदों पर होनी थी लेकिन बाद में इसमें तीन हजार से ज्यादा पदों की बढ़ोतरी कर दी गई।इस भर्ती में नर्सिंग ऑफिसर के 8750 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 4847,फार्मासिस्ट के 3067 लैब टेक्नीशियन के 2190 सहायक रेडियोग्राफर के 1178 नेत्र सहायक के 117 डेंटल टेक्निशियन के 151 और ईसीजी टेक्निशियन के 246 पद शामिल है।

डेढ़ महीने तक का है नौकरी पाने का मौका

जानकारों की मानें तो अगले महीने इस महीने के अंत तक विज्ञप्ति जारी हो जाएगी। करीब डेढ़ महीने तक के स्टूडेंट्स को फॉर्म सबमिट करने का मौका मिलेगा इसके बाद इस साल के अंत में सरकार परीक्षा करवा देगी। हालांकि चुनाव का इस पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। हालांकि चुनाव होने के चलते सरकार के अगले शासन में पास हुए अभ्यर्थियों को नौकरी मिल पाएगी। आपको बता दें कि राजस्थान में शिक्षा विभाग में करीब 5 से 6 साल बाद इतने बड़े स्तर पर भर्ती का आयोजन होने जा रहा है।

पेपर लीक को लेकर स्टूडेंट्स में गहरा आक्रोश

वहीं राजनीतिक सूत्रों की माने तो राजस्थान में इस बार लगातार हो रहे पेपर लीक को लेकर स्टूडेंट्स में गहरा आक्रोश है। ऐसे में अब प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चाह रहे हैं कि चुनावी साल में ज्यादा से ज्यादा भर्ती निकालकर युवाओं को नौकरी दी जाए। जिससे कि वह भी सरकार के पक्ष में रहे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार