राजस्थान चुनाव 2023: कई पोलिंग बूथों पर हंगामा, कार्यकर्ताओं को वोट तक नहीं डालने दिया

Published : Nov 25, 2023, 12:44 PM IST
rajasthan election 11

सार

राजस्थान चुनाव 2023 में कई इलाकों में मारपीट और हमले की खबरें सामने आ रही है। हालांकि मौके पर पुलिस पहुंचने पर मामला शांत हो जा रहा है।

जयपुर। राजस्थान के चुनाव में  इस बार मारपीट की भी खबरें सामने आ रही हैं। कहीं पर नेताओं पर हमला किया गया है तो कहीं कार्यकर्ताओं और सपोटर्स को वोट तक नहीं देने दिया गया। हंगामा और बवाल के बीच विधायक प्रत्याशी पहुंचे और हालात काबू करने की कोशिश की। 

जयपुर की सिविल लाइंस विधानसभा सीट पर मारपीट
जयपुर की सिविल लाइंस विधानसभा सीट पर आज सवेरे एक बूथ पर मारपीट की गई। भाजपा के कुछ वोटर्स का आरोप है कि एक बूथ पर कांग्रेस के वोटर्स ने उनके साथ मारपीट की और मत नहीं देने दिया। इस पर उस बूथ पर भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा मौके पर पहुंचे और बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

जयपुर के आदर्श नगर सीट पर हंगामा
जयपुर के आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में घाटगेट पर वोट करने आए एक युवक ने कांग्रेस प्रत्याशी का बिल्ला शर्ट पर लगाया और मत देने बूथ पर चला गया। उसे अंदर जाने से रोका गया तो उसने हंगाम कर दिया। बाद में वहां अन्य लोग भी आ गए और शोर शराबा हुआ। बाद में पुलिस ने उसे धक्के देकर बाहर निकाल दिया।

चूरू जिले के सरदारशहर के बूथ नंबर 130 - 131 में मारपीट
चूरू जिले के सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के अंजूमन स्कूल में बने मतदान केंद्र के बूथ नंबर 130 - 131 पर मारपीट का मामला सामने आया। पार्षद प्रतिनिधि आसिफ खोखर का आरोप है कि उन पर कई लोगों ने हमला किया है। बाद में पुलिस पुहंची और स्थिति काबू की।

मकराना सीट पर प्रत्याशी जाकिर हुसैन पर देर रात हमला
मकराना विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी जाकिर हुसैन की कार पर देर रात हमला कर दिया गया। हुसैन अपने समर्थकों के साथ जन संपर्क पर थे। इस दौरान दो गाड़ियों पर आए बदमाशों ने हमला कर दिया और जान से मारने की कोशिश की। गाड़ियों के शीशे फोड़ दिए गए।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी