राजस्थान चुनाव 2023: कई पोलिंग बूथों पर हंगामा, कार्यकर्ताओं को वोट तक नहीं डालने दिया

राजस्थान चुनाव 2023 में कई इलाकों में मारपीट और हमले की खबरें सामने आ रही है। हालांकि मौके पर पुलिस पहुंचने पर मामला शांत हो जा रहा है।

जयपुर। राजस्थान के चुनाव में  इस बार मारपीट की भी खबरें सामने आ रही हैं। कहीं पर नेताओं पर हमला किया गया है तो कहीं कार्यकर्ताओं और सपोटर्स को वोट तक नहीं देने दिया गया। हंगामा और बवाल के बीच विधायक प्रत्याशी पहुंचे और हालात काबू करने की कोशिश की। 

जयपुर की सिविल लाइंस विधानसभा सीट पर मारपीट
जयपुर की सिविल लाइंस विधानसभा सीट पर आज सवेरे एक बूथ पर मारपीट की गई। भाजपा के कुछ वोटर्स का आरोप है कि एक बूथ पर कांग्रेस के वोटर्स ने उनके साथ मारपीट की और मत नहीं देने दिया। इस पर उस बूथ पर भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा मौके पर पहुंचे और बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

Latest Videos

जयपुर के आदर्श नगर सीट पर हंगामा
जयपुर के आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में घाटगेट पर वोट करने आए एक युवक ने कांग्रेस प्रत्याशी का बिल्ला शर्ट पर लगाया और मत देने बूथ पर चला गया। उसे अंदर जाने से रोका गया तो उसने हंगाम कर दिया। बाद में वहां अन्य लोग भी आ गए और शोर शराबा हुआ। बाद में पुलिस ने उसे धक्के देकर बाहर निकाल दिया।

चूरू जिले के सरदारशहर के बूथ नंबर 130 - 131 में मारपीट
चूरू जिले के सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के अंजूमन स्कूल में बने मतदान केंद्र के बूथ नंबर 130 - 131 पर मारपीट का मामला सामने आया। पार्षद प्रतिनिधि आसिफ खोखर का आरोप है कि उन पर कई लोगों ने हमला किया है। बाद में पुलिस पुहंची और स्थिति काबू की।

मकराना सीट पर प्रत्याशी जाकिर हुसैन पर देर रात हमला
मकराना विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी जाकिर हुसैन की कार पर देर रात हमला कर दिया गया। हुसैन अपने समर्थकों के साथ जन संपर्क पर थे। इस दौरान दो गाड़ियों पर आए बदमाशों ने हमला कर दिया और जान से मारने की कोशिश की। गाड़ियों के शीशे फोड़ दिए गए।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज से देखें 30 प्लाटून पुल का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल