PM मोदी के एक मैसेज ने बदल दी इस बंदे की तकदीर, राज जानने दूर-दूर से आते हैं लोग

राजस्थान के भीलवाड़ा के किसान विष्णु कुमार ने जैविक खेती के माध्यम से कम पानी में खीरा-ककड़ी और पारंपरिक फसलों का उत्पादन किया। ग्रीन हाउस में उगाई फसल से हर साल लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं। जैविक खेती में सफलता की कहानी जानें।

भीलवाड़ा। राजस्थान में भले ही आज कई इलाकों में पानी की कमी हो लेकिन यहां के किसान कम पानी में भी अच्छी फसल उगा रहे हैं। इन दिनों राजस्थान में किसान विष्णु कुमार का नाम काफी सुर्खियों में है। जो भीलवाड़ा के आसींद उपखंड के बराणा गांव के रहने वाले हैं। जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जैविक खेती करना शुरू किया और आज यह सालाना लाखों रुपए कमा रहे हैं।

ग्रीन हाउस में जैविक खेती से की शुरूआत

यह ग्रीन हाउस में जैविक खेती करके खीरा, ककड़ी की उपज तैयार करके हर साल लाखों रुपए कमा रहे हैं। इतना ही नहीं वह दूसरे खेतों में गेहूं जैसी पारंपरिक फसलों और अन्य सब्जियों को भी जैविक खेती के जरिए उगा रहे हैं। इस खेती की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले विष्णु ने 5-6 देसी गाय खरीदकर वर्मी कंपोस्ट की स्थापना की और उससे जो खाद बनता है, उसे जैविक खेती में प्रयोग करते हुए जैविक दवाइयां बनाने का काम शुरू किया।

Latest Videos

तीन ग्रीन हाउस लगाकर खेती कर रहे हैं विष्णु कुमार

इसके बाद विष्णु ने तीन ग्रीन हाउस लगाएं और उनमें अपनी ही जैविक दवाईयों का इस्तेमाल करके खीरा, ककड़ी तैयार करना शुरू किया। पहले ही साल में 100 टन खीरा, ककड़ी का उत्पादन हुआ। जो मार्केट में 20 से 40 रुपए प्रति किग्रा. के हिसाब से बिकने लगी। पहले ही साल में 15 से 20 लाख का मुनाफा हो गया।

स्टेट व डिस्ट्रिक लेवल पर 4 बार हो चुके हैं सम्मानित

विष्णु बताते हैं कि जैविक खेती से तैयार होने वाले खीरा ककड़ी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जैसे ही इसे मंडी में लेकर जाते हैं तो यह तुरंत बिक जाता है। अपनी इस जैविक खेती के लिए विष्णु को दो बार जिला स्तर पर और दो बार राज्य स्तर पर भी सम्मान मिल चुका है। वर्तमान में उन्हें किसान कोटे से महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय में मैनेजमेंट का सदस्य भी बनाया गया है।

 

ये भी पढ़ें...

जा रहे थे सत्संग में, काल ने रोका रास्ता...ट्रोले में घुसी बस, 3 की मौत, 45 घायल

राजस्थान उप-चुनाव: कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, जानें किसे मिला टिकट

Share this article
click me!

Latest Videos

New Year 2025 पर ऐसी बधाई... अपना सिर पकड़ लेंगे आप #Shorts #newyear2025
Sports Awards 2024: मनु भाकर समेत 4 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न, 30 को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार
42 साइक्लिस्ट, 1600 KM का सफर: उदगीर से अयोध्या तक प्रेरणादायक कहानी । Mahakumbh 2025
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
Sambhal CO Anuj Chaudhary : बर्क के घर के सामने हनुमान बने अनुज चौधरी, गदा वाला अवतार हो रहा वायरल