सार

राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 13 नवंबर को होने वाले मतदान में ये प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे।

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव (Rajasthan By Elections) हो रहे हैं। 13 नवंबर को मतदान होगा। इस बीच कांग्रेस ने सभी सात सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है।

कांग्रेस की लिस्ट के अनुसार अमित ओला झुंझुनू, आर्यन जुबैर रामगढ़, दीन दयाल बैरवा दौसा , कस्तूर चंद मीना देवली-उनियारा, रतन चौधरी खिंसवार, रेशमा मीना सलूंबर (एसटी) और महेश रोत चोरासी (एसटी) सीट से चुनावी मैदान में उतारे गए हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने X पर पोस्ट कर उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दीं।

 

 

गोविंद डोटासरा ने लिखा, "कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई और जीत की अग्रिम शुभकामनाएं। मेरा पूर्ण विश्वास है कि उपचुनाव में जनता कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाकर जन मुद्दों को ताकत देगी एवं विफल भाजपा सरकार को सबक सिखाएगी।"

13 नवंबर को होगा राजस्थान उपचुनाव के लिए मतदान

बता दें कि राजस्थान उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। 15 राज्यों (असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल) के 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं।

चुनाव दो चरण में होगा। पहले चरण में 47 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड संसदीय सीट के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। दूसरे चरण में उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ संसदीय सीट के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

यह भी पढ़ें- जोधपुर AIIMS का कमाल: बिना चीरा लगाए मां की किडनी निकालकर बेटे को लगा दी