इस राज्य में फ्री में बिजली दे रही सरकार, अब मुफ्त सोलर प्लांट लगवाएं...जानिए कैसे?

सार

Rajasthan government scheme :राजस्थान की भजनलाल सरकार प्रदेश की जनता को 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली देरही है। लेकिन अब घरों पर मुफ्त सोलर प्लांट लगवाने का प्लान बनाया है।

जयपुर. राजस्थान सरकार (Rajasthan government) ने मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना (mukhyamantri nishulk bijli yojana) के तहत सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नई पहल की है। राज्य सरकार अब 150 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं के घरों पर मुफ्त में सोलर प्लांट (Solar Plant Scheme) लगाएगी। इसके अलावा, ज्यादा बिजली उपभोग करने वालों को अतिरिक्त सब्सिडी का लाभ मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य न केवल बिजली उपभोक्ताओं को राहत देना है बल्कि राज्य में सौर ऊर्जा को प्रोत्साहित करना भी है।

कैसे घरों में सरकार सोलर पैनल मुफ्त में लगाएगी

मुफ्त सोलर प्लांट की सुविधा जिन उपभोक्ताओं का बिजली उपभोग प्रतिमाह 150 यूनिट से कम है और वे मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना में पंजीकृत हैं, उनके घरों में सरकार सोलर पैनल मुफ्त में लगाएगी। इससे उपभोक्ताओं का बिजली खर्च शून्य हो सकता है और उन्हें स्वच्छ ऊर्जा का सीधा लाभ मिलेगा।

Latest Videos

सरकार इतने पैसे की दे रही सब्सिडी

  • अतिरिक्त सब्सिडी का लाभ 150 यूनिट से अधिक बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को सरकार 17,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देगी। यह सब्सिडी केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी के अतिरिक्त होगी।
  • नेट मीटरिंग और ग्रिड से जुड़ाव जिन उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना में पंजीकरण नहीं कराया है, लेकिन वे अपने घरों पर सोलर प्लांट लगाना चाहते हैं, उन्हें सरकार प्रति यूनिट 15 पैसे अतिरिक्त भुगतान करेगी। यह उन उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छा मौका होगा जो अतिरिक्त बिजली का उत्पादन कर उसे ग्रिड में सप्लाई करना चाहते हैं।
  •  सरकार इस योजना के तहत पंजीकृत उपभोक्ताओं को एक निशुल्क इंडक्शन कुकटॉप भी प्रदान करेगी। इससे एलपीजी पर निर्भरता कम होगी और बिजली से खाना बनाने की सुविधा बढ़ेगी।

योजना से क्या होंगे फायदे? 

  • घरेलू बिजली खर्च में भारी कमी आएगी। पर्यावरण अनुकूल सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा। सरकार द्वारा प्रायोजित योजना होने से उपभोक्ताओं को बिना अतिरिक्त निवेश के लाभ मिलेगा।
  • अतिरिक्त सौर ऊर्जा का उपयोग ग्रिड में करके उपभोक्ता आय अर्जित कर सकते हैं। राज्य सरकार ने इस योजना के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं, और इच्छुक उपभोक्ता जल्द ही आवेदन कर सकते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts