Rajasthan government cabinet meeting : सावन के पहले सोमवार को राजस्थान सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य की जनता के हित के लिए कई फैसले किए। जिसमें प्रदेश के विकास की कई परियोजनाओं को मजूंरी भी दी।
Rajasthan government cabinet meeting : राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में हुई कैबिनेट बैठक में सोमवार को कई बड़े और दूरगामी फैसले लिए गए। उपमुख्यमंत्री प्रेम बैरवा ने बैठक के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि ये निर्णय राज्य प्रशासन, कर्मचारियों और नागरिक हितों को केंद्र में रखकर लिए गए हैं।
नगरीय निकायों को मिलेगा प्रोत्साहन
सरकार ने यह तय किया है कि नियोजित तरीके से कार्य करने वाले नगरीय निकायों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा। इससे स्थानीय निकायों की जवाबदेही और कार्यक्षमता में सुधार आने की उम्मीद है।
2. सेवा नियमों में संशोधन और प्रोबेशन में राहत
बैठक में कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए सेवा नियमों में लचीलापन लाने की घोषणा की गई है। अब कर्मचारियों की सेवा अवधि की गणना नियुक्ति की तिथि से होगी, जिससे प्रोबेशन की अवधि भी उसी आधार पर तय होगी। इससे पहले जो कर्मचारी नियुक्ति के बाद देर से सेवा में गिने जाते थे, उन्हें सीधा लाभ मिलेगा।
3. शासन सचिवालय के कर्मचारियों को विशेष लाभ
शासन सचिवालय सेवा के कर्मचारियों को भी अब नए नियमों के तहत विशेष लाभ मिलेगा। 1954 सेवा नियमों में संशोधन करते हुए शासन ने इसमें अनुकंपा नियुक्तियों में शिथिलता की मंजूरी दी है।
4. कृषि, पर्यटन, शिक्षा और संस्कृति को लेकर भी फैसले
कैबिनेट ने कृषि भूमि हस्तांतरण, पर्यटन प्रोत्साहन और संस्कृति विभाग के तहत विशिष्ट क्षेत्रों में नई परियोजनाओं को हरी झंडी दी है। आधुनिक कृषि तकनीक के प्रशिक्षण को बढ़ावा देने का फैसला भी लिया गया है।
5. शहीदों और राजकीय स्कूलों को सम्मान
कैबिनेट ने यह भी निर्णय लिया कि शहीदों की स्मृति में स्थानों और संस्थानों का नामकरण किया जाएगा। इस कड़ी में अमर शहीद गौरव सिंह, गुरु जम्भेश्वर, फतेहसिंह और शहीद हरिसिंह के नाम से सरकारी संस्थानों और सड़कों का नामकरण किया जाएगा।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।