अब राजस्थान में बदला इस जगह का नाम, 30 साल की मांग हुई पूरी...दिल्ली तक इसकी चर्चा

Published : Apr 03, 2025, 12:05 PM IST
Rajasthan government

सार

rasulpur name changed rampur : राजस्थान के रसूलपुर गांव का नाम बदलकर रामपुर हुआ। सरकार की अधिसूचना जारी होते ही गांव में जश्न मनाया गया, भगवा रैली निकाली गई।

कोटा. राजस्थान के कोटा जिले की लाडपुरा तहसील के राजस्व विभाग रसूलपुर का नाम अब रामपुर हो चुका है। इस संबंध में राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी की। यह अधिसूचना जारी होने के साथ ही इस गांव में जश्न मनाया गया। गांव में लोगों ने भगवा रैली निकाली। इस दौरान भगवा झंडे भी फहराए गए। साथ ही आतिशबाजी भी की गई।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी हरी झंडी

बता दें कि आज से करीब 3 महीने पहले राज्य सरकार के द्वारा इस गांव का नाम परिवर्तन करने को लेकर प्रस्ताव लिया गया था। जिसे नो ऑब्जेक्शन/सहमति के लिए प्रस्ताव को केंद्रीय गृह मंत्रालय भेजा गया था। जहां से स्वीकृति मिलने के बाद अब राज्य सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी की है।

जानिए क्या है रसूलपुर से रामपुर बने गांव की  खासियतें

गांव के ही रहने वाले योगेश रेनवाल बताते हैं कि इस गांव की प्राचीन सभ्यता है। यहां नागा साधुओं का अखाड़ा और रामस्नेही संप्रदाय रामद्वारा है। यहां आज भी कई संतों की समाधियां बनी हुई है। करीब 1300 साल पुराने चंद्रेसल मठ और हिंदू संस्कृति से जुड़े कई प्रतीक चिन्ह यहां पर मिलते हैं।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की मेहनत लाई रंग

  • ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय विधायक कल्पना देवी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के प्रयासों से यह सार्थक हो पाया है। अब भविष्य में इस गांव को रसूलपुर की जगह रामपुर ही लिखा जाएगा। नाम परिवर्तन से प्रभावित अभिलेखों के संशोधन के लिए जिला कलेक्टर को अधिकृत किया गया है।
  •  बता दें कि अब गांव का नाम परिवर्तित होने के बाद ग्रामीणों को अपने सरकारी दस्तावेजों में भी संशोधन करवाना होगा। संशोधन के बाद ही उनके दस्तावेजों में गांव का नाम रसूलपुर से रामपुर होगा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज