सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, 5 साल में 630 छुट्टियां, एक साल में सिर्फ 240 दिन काम

Published : May 21, 2024, 09:56 AM IST
govt emp

सार

सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली बंपर छुट्टियों के चलते हर कोई यही चाहता है कि भले ही पैसा थोड़ा कम मिल जाए, लेकिन नौकरी सरकारी ही हो, ऐसा ही कुछ राजस्थान में नजर आ रहा है।

जयपुर. केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे भारत को अब इंतजार है तो 4 जून का। जब लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित होगा। राजस्थान में पिछले करीब 3 महीने से आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में कहीं ना कहीं आम जनता का काम भी प्रभावित हो रहा है।

100 दिन होगा सरकारी दफ्तरों में काम

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। ऐसा तो हमेशा से होता आया है। वही बात करें यदि इस साल की तो केवल 100 दिन ही सरकारी दफ्तरों में काम होगा। पिछले 5 साल में टोटल 1826 दिनों में केवल 961 दिन ही सरकारी दफ्तर में काम हो पाए हैं। 235 दिन तो विधानसभा सहित अन्य चुनाव में लग गए।

वीकेंड सहित 5 साल में आई 630 छुट्टियां

जानकारी के अनुसार ​पांच साल में 630 दिन वीकेंड सहित अन्य छुट्टियां आ गई। यानी एक साल में करीब 126 छुट्टियां होती है। ऐसे में 365 दिन में 239 दिन ही काम होता है। उसमें भी चुनाव आदि आने के कारण पूरे साल में 100 दिन से अधिक काम नहीं हो पात। साल 2023 और 2024 इस मामले में सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। क्योंकि विधानसभा चुनाव में 57 दिन और अब लोकसभा चुनाव में 83 दिन की आचार संहिता लगी है। वहीं अब नवंबर और दिसंबर में महीने में नगरीय निकाय के चुनाव होने हैं। ऐसे में करीब 1 महीने पहले उसकी भी आचार संहिता लग जाएगी।

यह भी पढ़ें : एक आदमी की चार औरत, दो बीवियां, दो गर्लफ्रैंड, मजे से बीत रही थी लाइफ, जिदंगी में आ गई चौथी...

सरकारी घोषणाओं पर काम नहीं होता

एक्सपर्ट के अनुसार आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार द्वारा की गई घोषणाओं पर काम नहीं हो पता। इसके साथ ही न तो कोई नई भर्ती की घोषणा होती है और परिणाम में भी कई बार देरी आती है। वही आपको बता दे कि केवल इस साल ही नहीं 2025 की शुरुआत में भी प्रदेश में पंचायत के चुनाव होने हैं ऐसे में पंचायत क्षेत्र में भी आचार संहिता लागू होगी।

यह भी पढ़ें : सेक्स टॉयज के दर्द ने कर दिया था परेशान, डॉक्टरों को भी बाहर निकालने में छूट गए पसीने

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह