राजस्थान में रेपिस्ट को फांसी की सजा: दरिंदगी की कहानी सुनकर कांप जाएगा कलेजा...

राजस्थान कोर्ट ने आज बड़ा फैसला सुनाया है। एक रेपिस्ट के लिए फांसी की सजा सुनाई गई। यह मामला एक नाबालिग से रेप के बाद मर्डर से जुड़ा हुआ है। जहां आरोपी ने एक 14 साल की बच्ची से रेप कर जिंदा ही कोयला बनाने की भट्टी में फेंक दिया था।

 

Arvind Raghuwanshi | Published : May 20, 2024 10:42 AM IST

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से इंसानियत को तार तार करने वाली घटना के 10 महीने बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। कोर्ट ने दो आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है । उनके परिवार के सात सदस्यों को कोर्ट ने बरी कर दिया है । परिवार के सदस्यों में मां, बहन और अन्य लोग थे जो कोर्ट में हाथ जोड़कर बाकी दोनों व्यक्तियों के लिए भी माफी मांग रहे थे। लेकिन कोर्ट ने दोनों को फांसी की सजा सुना दी। मामला राजस्थान के भीलवाड़ा जिले का है।

4 घंटे तक दरिंदगी करने के बाद भट्टी में जला दिया था

भीलवाड़ा में पिछले साल 2 अगस्त को 13 साल की लड़की से गैंगरेप किया गया था। वह बकरियां चराने के लिए अपने पिता के खेत में गई थी। नजदीक के खेत में काम करने वाले लोगों ने लड़की का अपहरण किया और उसके साथ 4 घंटे तक दरिंदगी की । उसके बाद उसे जिंदा ही कोयला बनाने की भट्टी में फेंक दिया। उसकी मौत हो गई , लेकिन उसके कुछ अंग पूरी तरह नहीं चले। इन अंगों को भट्टी से निकलकर टुकड़े करके प्लास्टिक के कट्टों में भरकर नदी में फेंक दिया गया था।

470 पेज की चार्ज शीट और 40 गवाहों के बाद सुनाई फांसी

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया था कि रेप करने वाले कालू और कान्हा के परिवार के लोगों ने भी उनके साथ दिया। हत्या और शव को छुपाने में पूरी मदद की। लेकिन 10 महीने चली बहस और 470 पेज की चार्ज शीट के बाद कोर्ट ने 40 गवाहों की गवाही ली। अब जाकर कोर्ट ने सात आरोपियों को बरी कर दिया है । लेकिन कालू और कान्हा को फांसी की सजा सुना दी है।

देशभर में इस केस की चर्चा...दिल्ली तक के लोग पहुंचे

इस मामले ने राजस्थान की तरफ पूरे देश का ध्यान खींचा था। देश भर से कई राजनीतिक दलों के लोग , दिल्ली से महिला आयोग के लोग, राजस्थान से पुलिस, मीडिया के कई लोग कई दिनों तक भीलवाड़ा में ही मौजूद रहे थे । भट्टी और नदी में से बच्ची के शवों के टुकड़े निकले गए थे। भट्टी के नजदीक उसका कड़ा मिलने के बाद भट्टी में खुदाई की गई थी।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Varun Choudhary LIVE: एआईसीसी मुख्यालय में वरुण चौधरी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Ayodhya Ram Mandir परिसर में चली गोली, SSF जवान की मौत, VIP गेट पर थी ड्यूटी
Rahul Gandhi LIVE: कार्यकर्ताओं के बीच राहुल गाँधी ने मनाया अपना जन्मदिन
Araria Bridge Collapsed: बिहार में उद्घाटन से पहले धड़ाम से गिरा पुल, नितिन गडकरी ने झाड़ा पल्ला
‘बेढी पडाओ, बच्चाव...’12 वीं पास केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने लिखा ऐसा स्लोगन