किसान आंदोलन के चलते कई ट्रेनें कैंसिल, कई चल रही घंटों लेट, ट्रेनों की स्थिति देखकर ही निकले घर से बाहर

Published : May 20, 2024, 02:20 PM ISTUpdated : May 20, 2024, 02:52 PM IST
trains canceled

सार

किसान आंदोलन के चलते रेल यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ने कई ट्रेनें कैंसिल कर दी है। तो कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही है। वहीं कुछ ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट कर दिया है।  

जयपुर. उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल के अंतर्गत आनेवाले शंभू स्टेशन पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। तो कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही है। इस कारण रेल से सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि किसान आंदोलन के चलते करीब 22 मई तक रेल मार्ग प्रभावित रहने की संभावना है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

उत्तर पश्चिम रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार किसान आंदोलन के कारण हिसार-लुधियाना रेलसेवा, लुधियाना- चूरू रेलसेवा, भिवानी-धुरी रेलसेवा, धुरी-सिरसा रेलसेवा, सिरसा-लुधियानारेलसेवा, चूरू-लुधियाना रेलसेवा, लुधियाना-हिसार रेलसेवा, अमृतसर-हिसार रेलसेवा, लुधियाना भिवानी रेलसेवा, हिसार-लुधियाना रेलसेवा, लुधियाना-हिसार रेलसेवा, हिसार- अमृतसर रेलसेवा, श्रीगंगानगर- ऋषिकेश रेलसेवा और ऋषिकेश श्रीगंगानगर रेलसेवा पूरी तरह से बंद रहेगी।

कुछ स्टेशनों पर नहीं जाएंगी ये ट्रेन

श्रीगंगानगर-अंबाला, अम्बाला-श्रीगंगानगर, बाड़मेर-जम्मूतवी, जम्मूतवी-बाड़मेर, ऋषिकेश-बाडमेर, बाडमेर-ऋषिकेश आदि ट्रेनें कुछ स्टेशनों पर नहीं जाएंगी। इसी प्रकार अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जाखल-धूरी लुधियाना होकर, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा लुधियाना-धूरी-जाखल होकर, हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस रेलसेवा अंबाला पानीपत-रोहतक-दोभभाली-मेहम हांसी-हिसार होकर और भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार रेलसेवा हिसार-हांसी-मेहम डोभभाली-रोहतक-पानीपत-अंबाला होकर चलेंगी।

ये ट्रेनें चल रही घंटों लेट

श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस 16 घंटे लेट, दरभंगा से पुरानी दिल्ली समर स्पेशल 17 घंटे लेट, अमृतसर से बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 15 घंटे लेट, आगरा कैंट से होशियारपुर 15 घंटे लेट, अमृतसर से सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस 13 घंटे लेट और जम्मूतवी से गोरखपुर भी 13 घंटे लेट हैं।

यह भी पढ़ें : चलती ट्रेन में युवती से बलात्कार, एसी कोच में घुसकर दो युवकों ने किया रेप

असुविधा से बचने पहले करें चेक

अगर आप भी ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो असुविधा से बचने के लि​ए घर से निकलने से पहले ट्रेनों की स्थिति चेक कर लें, ताकि आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

यह भी पढ़ें : Electricity Bill में होगी भारी कटौती, 72 लाख उपभोक्ताओं का अब आएगा पहले से कम बिजली बिल

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर