किसान आंदोलन के चलते कई ट्रेनें कैंसिल, कई चल रही घंटों लेट, ट्रेनों की स्थिति देखकर ही निकले घर से बाहर

किसान आंदोलन के चलते रेल यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ने कई ट्रेनें कैंसिल कर दी है। तो कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही है। वहीं कुछ ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट कर दिया है। 

 

subodh kumar | Published : May 20, 2024 8:50 AM IST / Updated: May 20 2024, 02:52 PM IST

जयपुर. उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल के अंतर्गत आनेवाले शंभू स्टेशन पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। तो कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही है। इस कारण रेल से सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि किसान आंदोलन के चलते करीब 22 मई तक रेल मार्ग प्रभावित रहने की संभावना है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

उत्तर पश्चिम रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार किसान आंदोलन के कारण हिसार-लुधियाना रेलसेवा, लुधियाना- चूरू रेलसेवा, भिवानी-धुरी रेलसेवा, धुरी-सिरसा रेलसेवा, सिरसा-लुधियानारेलसेवा, चूरू-लुधियाना रेलसेवा, लुधियाना-हिसार रेलसेवा, अमृतसर-हिसार रेलसेवा, लुधियाना भिवानी रेलसेवा, हिसार-लुधियाना रेलसेवा, लुधियाना-हिसार रेलसेवा, हिसार- अमृतसर रेलसेवा, श्रीगंगानगर- ऋषिकेश रेलसेवा और ऋषिकेश श्रीगंगानगर रेलसेवा पूरी तरह से बंद रहेगी।

कुछ स्टेशनों पर नहीं जाएंगी ये ट्रेन

श्रीगंगानगर-अंबाला, अम्बाला-श्रीगंगानगर, बाड़मेर-जम्मूतवी, जम्मूतवी-बाड़मेर, ऋषिकेश-बाडमेर, बाडमेर-ऋषिकेश आदि ट्रेनें कुछ स्टेशनों पर नहीं जाएंगी। इसी प्रकार अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जाखल-धूरी लुधियाना होकर, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा लुधियाना-धूरी-जाखल होकर, हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस रेलसेवा अंबाला पानीपत-रोहतक-दोभभाली-मेहम हांसी-हिसार होकर और भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार रेलसेवा हिसार-हांसी-मेहम डोभभाली-रोहतक-पानीपत-अंबाला होकर चलेंगी।

ये ट्रेनें चल रही घंटों लेट

श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस 16 घंटे लेट, दरभंगा से पुरानी दिल्ली समर स्पेशल 17 घंटे लेट, अमृतसर से बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 15 घंटे लेट, आगरा कैंट से होशियारपुर 15 घंटे लेट, अमृतसर से सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस 13 घंटे लेट और जम्मूतवी से गोरखपुर भी 13 घंटे लेट हैं।

यह भी पढ़ें : चलती ट्रेन में युवती से बलात्कार, एसी कोच में घुसकर दो युवकों ने किया रेप

असुविधा से बचने पहले करें चेक

अगर आप भी ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो असुविधा से बचने के लि​ए घर से निकलने से पहले ट्रेनों की स्थिति चेक कर लें, ताकि आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

यह भी पढ़ें : Electricity Bill में होगी भारी कटौती, 72 लाख उपभोक्ताओं का अब आएगा पहले से कम बिजली बिल

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
West Bengal Train Accident : बाइक पर सवार होकर ग्राउंड जीरो पर पहुंचे रेल मंत्री Ashwini Vaishnav
Sanjay Singh LIVE: Delhi में पानी की किल्लत पर संजय सिंह ने BJP पर साधा निशाना।
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश