राजस्थान में यह योजना बड़े कमाल की: बिना जमीन के भी बनेंगे किसान...मिलेगा इतना पैसा

Published : May 23, 2025, 12:10 PM ISTUpdated : May 23, 2025, 12:11 PM IST
Rajasthan Government Farmer Scheme

सार

Rajasthan Government Farmer Scheme : राजस्थान सरकार भूमिहीन किसान मजदूरों को दे रही है ₹5000 तक की सब्सिडी कृषि उपकरणों पर। जानिए कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और कैसे बढ़ेगी आपकी आमदनी।

Rajasthan Government Farmer Scheme : राजस्थान के लाखों भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए यह खबर राहत और उम्मीद लेकर आई है। राज्य सरकार ने पहली बार उन मजदूरों को आर्थिक संबल देने की पहल की है, जिनके पास खुद की जमीन नहीं है लेकिन रोज़ खेतों में मेहनत करते हैं। अब ये मजदूर भी आधुनिक कृषि उपकरणों से लैस होकर खेती-किसानी में अपनी भूमिका और बेहतर ढंग से निभा सकेंगे।

भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए विशेष योजना

मिलेंगे ₹5000 तक की सब्सिडी वाले कृषि उपकरण राजस्थान कृषि विभाग ने राज्य बजट घोषणा के तहत भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए विशेष योजना शुरू की है। इसके अंतर्गत उन्हें झाड़ी काटने वाली कैंची से लेकर सोलर नेपसेक स्प्रेयर जैसे 25 से अधिक उपकरणों की खरीद पर ₹5000 तक की सब्सिडी दी जाएगी।

राजस्थान में कौन होगा पात्र? 

इस योजना का लाभ उन्हीं मजदूरों को मिलेगा जिनके नाम पर कोई कृषि भूमि नहीं है और जो वास्तविक रूप से खेतों में कार्य करते हैं। साथ ही उनका मोबाइल नंबर और बैंक खाता जन आधार से लिंक होना आवश्यक है।

कैसे होगा इस योजना के लिए चयन?

 ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच की अध्यक्षता में एक समिति बनेगी जिसमें कृषि पर्यवेक्षक, पटवारी और बीडीओ सदस्य होंगे। ये समिति पात्र लाभार्थियों का चयन करेगी और जिलेवार लक्ष्य निर्धारित किए जाएंगे।

अब मजदूर भी बनेंगे किसान

आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम इस योजना का उद्देश्य है कि भूमिहीन मजदूर केवल श्रमिक न रहें, बल्कि तकनीकी रूप से सक्षम होकर खुद की आमदनी बढ़ा सकें। आधुनिक उपकरण न केवल उनकी मेहनत को आसान बनाएंगे, बल्कि उत्पादकता भी बढ़ाएंगे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज