
जयपुर. Rajasthan News : केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार लगातार देश-प्रदेश में सड़क एवं परिवहन तंत्र में सुधार कर रही है। राजस्थान को केंद्र सरकार की तरफ से 21 नए नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट की मंजूरी मिल गई है। इन प्रोजेक्ट पर करीब 5 हजार करोड़ रूपए खर्च होंगे। इतना ही नहीं राजस्थान में दो नए बाईपास और एक नई फोरलेन सड़क का भी निर्माण होगा।
वहीं राजस्थान में नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर स्थित ऐसे पॉइंट्स जहां सबसे ज्यादा हादसे होते है। उन ब्लैक स्पॉट्स को भी दुरुस्त किया जाएगा। यदि किसी तरह की कोई रोड इंजीनियरिंग समस्या है तो आवश्यक होने पर उसके नक्शे में भी परिवर्तन करते हुए सुधार किया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट में नागौर नेत्रा सड़क फोरलेन का काम, रायपुर जस्साखेड़ा,गंगापुर सिटी बायपास, करौली बाईपास सहित कई सड़कों का काम होगा। यह सभी काम सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा करवाए जाएंगे। प्रदेश के 13 ब्लैक स्पॉट्स को भी ठीक होंगे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।