
जयपुर, संगम नगरी प्रयागराज में आगामी 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की भीड़ का फायदा उठाने के लिए साइबर ठगों ने पहले ही अपना जाल बिछा लिया है। राजस्थान पुलिस की साइबर शाखा ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर श्रद्धालुओं को सतर्क रहने की सलाह दी है।
महाकुंभ के दौरान होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस और टेंट सिटी के कॉटेज की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। लेकिन साइबर अपराधी फर्जी वेबसाइट और लिंक के जरिए सस्ते दामों पर बुकिंग का लालच देकर श्रद्धालुओं को ठगी का शिकार बना रहे हैं। वे एडवांस पेमेंट के नाम पर धनराशि ठगकर गायब हो जाते हैं।
राजस्थान पुलिस के DG (साइबर क्राइम) हेमंत प्रियदर्शी ने श्रद्धालुओं को सलाह दी है कि वे केवल प्रशासन द्वारा जारी ऑफिशियल वेबसाइट और संपर्क नंबरों से ही बुकिंग कराएं। उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन ने https://kumbh.gov.in/en/Wheretostaylist पर मान्यता प्राप्त होटल, धर्मशाला और गेस्ट हाउस की सूची उपलब्ध कराई है।
यह भी पढ़ें-महाकुंभ 2025 में आंखें खोलेगा AI, परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा
डीजीपी प्रियदर्शी ने बताया कि साइबर ठगी से बचने के लिए किसी भी अनजान लिंक या वेबसाइट पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। यदि कोई फर्जी बुकिंग का शिकार हो जाता है, तो वह तुरंत नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराए या www.cybercrime.gov.in पर जाकर अपनी शिकायत सबमिट करे।
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी सस्ते ऑफर के झांसे में न आएं। प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें। समय पर सतर्कता अपनाकर ठगी से बचा जा सकता है।
यह भी पढ़ें-महाकुंभ में बाप ने दान कर दिया अपनी लाडली, 19 जनवरी को बेटी का होगा पिंडदान
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।