राजस्थान: 6 महीने की बच्ची बनी HMPV का शिकार, 13 दिन वेंटिलेटर पर रही जिंदा

राजस्थान में एचएमपीवी का पहला केस मिला। छह महीने की बच्ची को इस बीमारी के चलते वेंटिलेटर पर रखा गया था। जानिए अब कैसे है शिशू का हाल?

जयपुर। राजस्थान में चीन से फैला एचएमपीवी वायरस अब धीरे-धीरे अपने पैर पसारता दिख रहा है। डूंगरपुर जिले के रीछा गांव में पहला मामला सामने आने के बाद अब बारां जिले के छीपाबड़ौद में छह महीने के शिशु में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि हुई है। इस मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। बारां जिले के सारथल पीएचसी क्षेत्र के ग्राम पंचायत भावपूरा के बादलडा गांव में एक शिशु में यह वायरस पाया गया। कोटा मेडिकल कॉलेज से प्राप्त रिपोर्ट के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत अलर्ट जारी कर दिया। सारथल के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने गांव पहुंचकर परिजनों से संपर्क किया और अन्य ग्रामीणों की भी स्वास्थ्य जांच शुरू की।

चिकित्सा प्रभारी डॉ. नंद किशोर वर्मा ने बताया कि कोटा के जेके लोन अस्पताल में इलाज के दौरान छह महीने के शिशु में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि हुई थी। शिशु को 13 दिन तक वेंटिलेटर पर रखा गया था। हालांकि अब शिशु की हालत स्थिर है और वह परिवार के साथ गांव लौट आया है। शिशु के पिता बबलू लोधा ने बताया कि उनकी बच्ची दो महीने की उम्र से ही सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित थी। उन्होंने कई डॉक्टरों से इलाज कराया, लेकिन सुधार नहीं हुआ। अंत में कोटा के जेके लोन अस्पताल में भर्ती करवाने पर बीमारी की सही पहचान हो पाई।

Latest Videos

जैसे दिखे ये लक्ष्ण तो हो जाइए अलर्ट

डूंगरपुर के पहले मामले में भी एक बच्चे में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि हुई थी। अहमदाबाद के डॉक्टरों ने वायरस की पहचान की थी। हालांकि बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने एचएमपीवी वायरस से बचाव के लिए सतर्कता बरतने और साफ-सफाई का ध्यान रखने की अपील की है। इस वायरस से संक्रमित होने पर खासतौर पर बच्चों में सर्दी, खांसी और सांस संबंधी समस्याएं होती हैं।

ये भी पढ़ें-

महाकुंभ से पहले यूपी में HMPV का खतरा: इस शहर से सामने आया पहला केस

HMPV वायरस का मुंह तोड़ जवाब देगा पंजाब, मास्क लगाना जरूरी, जबरदस्त हैं तैयारी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...