सार

एचएमपीवी वायरस की गंभीरता को समझते हुए पंजाब का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। उन्होंने लोगों से मास्क लगाने के अलावा कई चीजों की अपील की है। जानिए उन चीजों के बारे में यहां।

पंजाब। दुनियाभर में इस वक्त चीन से फैले ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस को लेकर खतरा मंडरता हुआ दिखाई दे रहा है। भारत के कई राज्यों में इसके मरीज भी पाए जा चुके हैं। इसका शिकार सबसे ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग होते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को निगरानी बढ़ाने के इस मामले में निर्देश जारी किए हैं। अब इस मामले की गंभीरता को समझते हुए पंजाब का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट होता हुआ दिखाई दिया है। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.बलबीर सिंह ने लोगों को घरों से बाहर निकलने से पहले मास्क पहनने की अपली की है। एचएमवीपी वायरस की गंभीरता को देखते हुए हेल्थ विभाग की तरफ से तैयारियां पूरी तरह से की जा चुकी है।

मास्क पहनने की अपील

पंजाब के मंत्री बलबीर सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इस बीमारी को लेकर किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि पंजाब में कोई मामला सामने नहीं आया है। पंजाब सरकार इस मामले को लेकर फिलहाल केंद्र सरकार से संपर्क साधे हुए हैं। साथ ही इस बीमारी के कारण पैदा होने वाली किसी भी स्थिति के लिए पंजाब सरकार पूरी तरह से तैयार है। साथ ही कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने के लिए कहा है। वायरस कोराना जितना खतरनाक नहीं है, लेकिन फ्लू जैसे लक्षणों वाला एक हल्का वायरस है।

वायरस से नहीं है बिल्कुल भी घबराने की जरूरत

डॉ. बलबीर सिंह ने इस बात की भी जानकारी दी है कि यह कोई नया वायरस बिल्कुल भी नहीं है। साथ ही जानलेवा भी नहीं है। लेकिन जिन लोगों को सांस लेने की परेशानी है उन्हें पब्लिक प्लेस से दूर रहना चाहिए। यदि कहीं बाहर जाए तो मास्क जरूर पहनें। लोगों को इस बीमारी से घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें-

HMPV टेस्ट कराने में कितना लगता है पैसा, जानें जरूरी बातें

HMPV Virus: बॉर्डर पर निगरानी बढ़ी, नीलगिरी में मास्क ज़रूरी