राजस्थान में हाई अलर्ट : हर परिवार करे आपातकालीन तैयारी…साथ लेकर चलें ये चीजें

Published : May 08, 2025, 08:06 PM ISTUpdated : May 08, 2025, 08:15 PM IST
Bhajanlal Sharma

सार

राजस्थान के बॉर्डर जिलों में बढ़े तनाव के बीच नई गाइडलाइन जारी। रात में ब्लैकआउट, ज़रूरी कागज़ात तैयार रखने और सुरक्षित स्थानों की जानकारी रखने की सलाह।

बीकानेर. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते राजस्थान के सरहदी जिलों में सुरक्षा अलर्ट बढ़ा दिया गया है। सेना पर संभावित हमलों के इनपुट के बाद बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर जिलों में विशेष गाइडलाइन जारी की गई है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे शांत रहें, अफवाहों से दूर रहें और केवल सरकारी सूचना पर ही भरोसा करें।

बाड़मेर और जैसलमेर में रात से सुबह तक पूर्ण ब्लैकआउट

बाड़मेर और जैसलमेर में रात 9 बजे से सुबह 4 बजे तक पूर्ण ब्लैकआउट रहेगा, जबकि जोधपुर में समय तय नहीं हुआ है। इस दौरान सभी नागरिकों से रात में लाइट बंद रखने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है।

हर परिवार से की आपातकालीन तैयारी की अपील

गाइडलाइन के अनुसार, हर परिवार को आपातकालीन तैयारी करनी चाहिए। पहचान पत्र, राशन कार्ड, जरूरी कागजात और दवाएं एक बैग में तैयार रखने की सलाह दी गई है। साथ ही नजदीकी सुरक्षित स्थान जैसे पंचायत भवन या स्कूल की जानकारी भी रखना जरूरी है।

गाड़ियों में पर्याप्त ईंधन रखने के आदेश

ब्लैकआउट के दौरान यदि कोई लाइट बंद करना संभव न हो, तो उसे कपड़े से ढकने के निर्देश दिए गए हैं। गांवों में चौकीदारी और पुलिस गश्त को सहयोग देने का अनुरोध भी किया गया है।

गांव खाली कराने की भी स्थिति

जरूरत पड़ने पर गांव खाली कराने की स्थिति में बीएसएफ और पुलिस के निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। वाहन मालिकों से कहा गया है कि वे अपनी गाड़ियों में पर्याप्त ईंधन रखें।

संयम और सहयोग बनाए रखने की अपील

जिला प्रशासन ने विशेष तौर पर बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की है। इस कठिन समय में सभी से संयम और सहयोग बनाए रखने का आग्रह किया गया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी