
Language Lab Jaipur : राजस्थान के युवाओं के लिए अब विदेश जाने का सपना और आसान होने जा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घोषणा की है कि जयपुर में अत्याधुनिक ‘लैंग्वेज लैब’ स्थापित की जाएगी, जहां छात्रों और युवाओं को अंग्रेजी के साथ-साथ फ्रेंच, स्पैनिश और जापानी जैसी विदेशी भाषाओं की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस पहल का सीधा फायदा उन युवाओं को होगा जो विदेशों में पढ़ाई या नौकरी करना चाहते हैं।
भाषा की दिक्कत के कारण अक्सर विदेशों में रोजगार पाने में युवाओं को मुश्किल होती है। लेकिन अब इस लैब में मिलने वाले प्रशिक्षण से वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न केवल आत्मविश्वास के साथ काम कर पाएंगे बल्कि टूरिज़्म, आईटी, शिक्षा और बिज़नेस जैसे क्षेत्रों में भी आसानी से अवसर हासिल कर सकेंगे।
विकसित राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का कहना है कि जब राज्य का युवा मजबूत और आत्मनिर्भर होगा तभी विकसित राजस्थान का सपना साकार होगा। सरकार का लक्ष्य है कि यहां के विद्यार्थी और युवा वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएं।
बीते साल हुई राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में कई मल्टीनेशनल कंपनियों ने राज्य में निवेश और युवाओं को रोजगार देने में रुचि दिखाई थी। अब सरकार की यह नई पहल उन कंपनियों के लिए प्रशिक्षित और योग्य मानव संसाधन उपलब्ध कराएगी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।