मोहब्बत नहीं तो मौत होगी: दिल दहला देगा अजमेर के ब्यावर का यह Video

Published : Aug 21, 2025, 05:26 PM IST
beawar news

सार

राजस्थान के ब्यावर में प्रेम विवाह के इनकार से नाराज युवक मस्तान ने निर्माणाधीन हाई टेंशन टावर पर चढ़कर फिल्मी style में अपनी नाराजगी जताई। पुलिस ने समझाइश के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा और हिरासत में लिया। 

Rajasthan News :राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने ग्रामीणों को हैरान कर दिया। रास थाना इलाके में रहने वाला एक युवक, प्रेम विवाह की जिद में फिल्मी अंदाज अपनाते हुए हाई टेंशन बिजली के टावर पर चढ़ गया। यह नजारा बिल्कुल हिंदी फिल्मों जैसा था, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।

अपने ही परिवार की एक लड़की से शादी की जिद?

जानकारी के अनुसार, युवक मस्तान पुत्र भंवर सिंह अपने ही परिवार की एक लड़की से विवाह करना चाहता था। लेकिन परिजनों ने इस रिश्ते को सिरे से ठुकरा दिया। इसी इनकार से नाराज़ होकर युवक ने अनोखा कदम उठाया और निर्माणाधीन बिजली के टावर पर चढ़ गया। टावर की ऊंचाई और उस पर तेज हवाओं के बीच युवक का संतुलन देख ग्रामीण दंग रह गए। कई लोगों को यह दृश्य ‘शोले’ फिल्म का मशहूर पानी की टंकी वाला सीन याद दिला गया।

अजमेर पुलिस ने रोका बड़ा हादसा

घटना की सूचना मिलते ही रास थाना प्रभारी धोलाराम परिहार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। करीब आधे घंटे की मशक्कत और समझाइश के बाद आखिरकार युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया। गनीमत यह रही कि जिस टावर पर वह चढ़ा था, उस पर बिजली की तारें अभी तक नहीं लगी थीं। अगर करंट चालू होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

सोशल मीडिया पर प्यार के पागलपन का वीडियो वायरल

  • इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल से बना लिया, जो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया। पुलिस ने युवक को काबू में लेकर शांति भंग करने के आरोप में हिरासत में लिया और थाने ले जाया गया।
  •  थाना प्रभारी ने बताया कि युवक अपने परिजनों पर लव मैरिज के लिए दबाव बना रहा था और उनके मना करने पर गुस्से में यह खतरनाक कदम उठा लिया।
  • गांव के लोग अब भी इस घटना को ‘फिल्मी ड्रामा’ कहकर याद कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि भावनाओं में बहकर ऐसे कदम उठाना खतरनाक है, क्योंकि जिंदगी किसी फिल्मी सीन से कहीं ज्यादा कीमती होती है।

 

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी