प्रतापगढ़: पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी और भाई को काट डाला, बच्चों को भी नहीं छोड़ा

Published : Aug 21, 2025, 05:08 PM IST
Pratapgarh Double Murder

सार

Pratapgarh Double Murder : प्रतापगढ़ के बिल्लीखेड़ा गांव में प्रेमचंद ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी और बड़े भाई की हत्या कर दी। बेटे और भतीजे पर भी हमला हुआ। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। जांच जारी है। 

Rajasthan Crime News : राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धमोत्तर थाना क्षेत्र के बिल्लीखेड़ा गांव में बुधवार तड़के खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। गांव के लोग जब नींद में थे, तभी एक ही परिवार के भीतर खून की होली खेली जा रही थी। आरोपी प्रेमचंद ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी और बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं, उसने अपने बेटे और भतीजे पर भी जानलेवा हमला किया।

सुबह 4 बजे सबसे पहले बड़े भाई को मारा

 - जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के अनुसार, घटना सुबह लगभग 4 बजे हुई। आरोपी प्रेमचंद सबसे पहले अपने बड़े भाई मूलचंद के घर पहुंचा और अचानक उस पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसी दौरान मूलचंद का बेटा मनोज भी हमले का शिकार हुआ और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  • इसके बाद आरोपी अपने घर लौटा और पत्नी सविता पर भी कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उसकी जान ले ली। इतना ही नहीं, उसने अपने बेटे संतोष पर भी हमला किया। संतोष किसी तरह वहां से भागकर जान बचाने में सफल रहा।

पूरे परिवार को मार कर सुसाइड की थी प्लानिंग

वारदात के बाद आरोपी गांव में अपने बच्चों की तलाश करने लगा। बताया जा रहा है कि प्रेमचंद पूरे परिवार को खत्म कर खुदकुशी करने की योजना बना चुका था। लेकिन इसी बीच गांव वालों को घटना की भनक लग गई। उन्होंने आरोपी का पीछा कर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया

क्या है इस हत्याकांड के पीछे की वजह 

  • प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी प्रेमचंद अपनी पत्नी और बड़े भाई से नाराज़ था। उसका कहना है कि दोनों उस पर लगातार काम करने का दबाव डालते और ताने मारते थे। इसी नाराज़गी में उसने खौफनाक कदम उठा लिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे की असली वजह जानने के लिए हर पहलू से जांच जारी है।
  • वारदात की सूचना मिलते ही एफएसएल टीम और मोबाइल यूनिट मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। एसपी बी. आदित्य ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। गांव में अचानक हुए इस नरसंहार से दहशत का माहौल है और लोग अब भी सन्न हैं कि गुस्से में एक शख्स ने अपने ही खून के रिश्तों को मौत के हवाले कर दिया।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर