
Rajasthan Rain News : राजस्थान इन दिनों बारिश के लिए अलग-अलग प्रयोगों का गवाह बन रहा है। एक ओर जहां राजधानी जयपुर में वैज्ञानिक तकनीक से बादल फाड़कर बारिश कराने की कोशिश हो रही है, वहीं झालावाड़ जिले के गंगधार में ग्रामीणों ने परंपरागत टोटकों का सहारा लिया और हैरानी की बात यह रही कि ग्रामीणों का यह अनोखा प्रयास सफल भी हो गया।
जयपुर के रामगढ़ बांध क्षेत्र में इस साल कम बारिश के कारण पानी का संकट गहराता जा रहा है। पानी की कमी से जूझ रहे जयपुर में सरकार और वैज्ञानिकों ने क्लाउड सीडिंग तकनीक का सहारा लिया। इसके तहत बड़े ड्रोन और विशेष केमिकल के जरिए बादलों को सक्रिय कर बारिश कराने का प्रयास किया गया। यह प्रयोग कई बार दोहराया गया, लेकिन अब तक इसका खास असर देखने को नहीं मिला।
इसके विपरीत, झालावाड़ जिले के गंगधार कस्बे में ग्रामीणों ने पारंपरिक मान्यताओं के अनुसार गधे पर टोटका किया। ग्रामीणों ने गधे को गुलाब जामुन खिलाए, उसे सजाया और फिर गांव के पटेल को उसी गधे पर उल्टा बैठाकर श्मशान के सात चक्कर लगवाए। स्थानीय मान्यता है कि इस तरह के टोटके से इंद्र देव प्रसन्न होते हैं और बारिश होती है। आश्चर्यजनक रूप से इस अनुष्ठान के 24 घंटे के भीतर ही क्षेत्र में झमाझम बारिश हो गई। यहां करीब 2 इंच (51 मिमी) पानी बरसने से किसानों की सूख रही खरीफ की फसलें बच गईं और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।