भीलवाड़ा में 13 साल की बच्ची की हार्ट अटैक से मौत, स्कूल के गेट पर थमीं सांसे

Published : Aug 21, 2025, 12:34 PM IST
bhilwara

सार

Heart Attack Child IN Bhilwara : भीलवाड़ा के बिजोलिया इलाके में 13 साल की छात्रा कृष्ण बेरवा को स्कूल से लौटते वक्त हार्ट अटैक आया। वह गिर पड़ी और अस्पताल ले जाने पर मौत हो गई। डॉक्टरों ने जन्मजात दिल की बीमारी की संभावना जताई है। 

Bhilwara News : राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया इलाके में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 13 साल की छात्रा की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना के बाद से गांव और स्कूल दोनों जगह गम का माहौल है।जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम कृष्ण बेरवा था। बुधवार को वह छुट्टी के बाद स्कूल से घर लौट रही थी। स्कूल के गेट के पास अचानक उसे चक्कर आया और वह जमीन पर गिर गई। उसके साथ घर जा रहे अन्य बच्चों ने उसे संभालने की कोशिश की लेकिन उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई।

13 साल की उम्र में दिल का दौरा कैसे?

ग्रामीण और टीचर पहुंचे मदद के लिए घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और टीचर मौके पर पहुंचे। बच्ची को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे सरकारी अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन तब तक डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह मामला दिल से संबंधित जन्मजात बीमारी से जुड़ा हुआ लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यह संभावना जताई गई है कि अचानक हुए हार्ट अटैक की वजह से ही बच्ची की मौत हुई है। हालांकि परिजनों को इस पर यकीन नहीं हो रहा कि महज 13 साल की उम्र में दिल का दौरा कैसे पड़ सकता है।

बच्चों में क्यों बढ़ रही दिल की बीमारियां 

डॉक्टरों ने चिंता जताते हुए कहा कि अब छोटे बच्चों में भी हार्ट से जुड़ी बीमारियां तेजी से सामने आ रही हैं। इसकी बड़ी वजह बदलती जीवनशैली और शारीरिक गतिविधियों की कमी बताई जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों को एक्टिव रखने, नियमित व्यायाम और हेल्दी डाइट पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, ताकि ऐसी स्थितियों से बचाव किया जा सके।

पूरे गांव में मातम छा गया

 स्कूल में सन्नाटा कृष्ण की मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम छा गया। स्कूल में भी सहपाठी और शिक्षक स्तब्ध रह गए। हर कोई यही कह रहा था कि इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारी से किसी बच्चे की मौत होना बेहद चौंकाने वाला और दुखद है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर