
Ramdevra Mela Health Camp : भादवा मेले में चल रहे नेत्र महाकुंभ शिविर ने बुधवार को ऐसा दृश्य देखा जिसने हर किसी को भावुक कर दिया। जयपुर की बुजुर्ग श्रद्धालु मनफूली देवी अपने आराध्य लड्डू गोपाल को भी आंखों की जांच के लिए साथ लेकर पहुंचीं। उन्होंने बाकायदा पंजीकरण कराकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म में नाम “लड्डू गोपाल जी”, जन्मतिथि “जन्माष्टमी” और पता “जगन्नाथ मंदिर” लिखवाया।
नेत्र जांच के दौरान मनफूली देवी ने बताया कि भक्त अपने इष्टदेव को जीवित मानते हैं और उनकी सेवा को जीवन का हिस्सा बनाते हैं। सुबह जगाना, भोजन कराना और रात को सुलाना – यह सब उनकी दिनचर्या का हिस्सा है। इसी भाव से उन्होंने भगवान को भी स्वास्थ्य लाभ दिलाने की नीयत से जांच करवाई। शिविर में मौजूद लोगों के लिए यह क्षण बेहद अद्भुत रहा।
रामसरोवर तालाब परिसर में लगे इस नेत्र शिविर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बुधवार को ही 250 से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया। यहां डॉ. राघवेंद्र दाधीच और उनकी टीम आधुनिक मशीनों से मरीजों की जांच कर रहे हैं। शिविर में आने वालों को निशुल्क दवाइयां और चश्मे भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।